JEE Main 2025 Session 2 Admit Card Out Soon: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन 2025 सेशन 2 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करने वाली है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है वह JEE मेन 2025 की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर पाएंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि का इस्तेमाल करना होगा।
कब आयोजित होगा पेपर?
बता दें कि NTA ने JEE मेन 2025 सेशन 2 की एग्जाम सिटी स्लिप पहले ही जारी कर दी थी। बता दें कि जेईई मेन सेशन 2 की परीक्षा 2 अप्रैल से शुरू होकर 9 अप्रैल तक चलेगी। इस दौरान बीटेक और बीई के लिए पेपर 2, 3, 4, 7 और 8 अप्रैल को आयोजित किए जाएंगे। वहीं पेपर 2A और 2B (BArch और BPlanning पेपर) 9 अप्रैल को आयोजित होगा।
जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा की तारीख बदले जाने की है संभावना
बता दें कि जेईई मेन 2025 सेशन 2 परीक्षा की तारीखों में बदलाव की संभावना भी नजर आ रही है। दरअसल, हर साल की तरह इस साल भी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा और जेईई मेन की डेट्स आपस में क्लैश कर रही हैं। सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा 4 अप्रैल तक चलेंगी। वहीं जेईई मेन 2025 सेशन की परीक्षा भी 2 अप्रैल से शुरू हो जाएंगी। 2 अप्रैल और 4 अप्रैल को जेईई का भी एग्जाम है और उसी दिन 12वीं बोर्ड एग्जाम का भी पेपर है।
JEE Main 2025 Session 2: Admit Card How to Download?
जेईई मेन सेशन 2 का एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर आपको LATEST NEWS में एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा।
अब अगले पेज पर आपको अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा और सबमिट करना होगा।
एडमिट कार्ड अब आपकी स्क्रीन पर नजर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।