Job Fair: अलीगढ़ में रोजगार मेला 29 जनवरी को, 800 पदों पर 10 कंपनियां करेंगी चयन, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
होम

Job Fair: अलीगढ़ में रोजगार मेला 29 जनवरी को, 800 पदों पर 10 कंपनियां करेंगी चयन, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

Spread the love


Job fair in Aligarh on 29 January

Job Fair
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अलीगढ़ का क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मॉडल कैरियर सेन्टर व एचआई इण्टर कालेज 29 जनवरी को बरौली रोड के शहंशाहबाद स्थित पटवारी नगला पुलिस चौकी के पास एचआई इण्टर कालेज में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेले में 10 कंपनियां लगभग 800 पदों पर चयन करेंगी।

Trending Videos

रोजगार मेले में फायर सेफ्टी अकेडमी अलीगढ, ईएफएसएम प्रालि सुडियाल, जीलौग लौजिस्टिक सौल्यूसन्स प्रालि नोयडा, विजन इण्डिया सर्विस नोयडा, टाटा स्ट्राईव स्किल डवलपमेंट सेंटर अलीगढ़ आदि कंपनी आ रही हैं। यहां पर मार्केटिंग, अकाउण्टेंट, प्रोडक्शन एसोसिएट, कम्प्यूटर आपरेटर, सेल्स, वेलनेस एडवाईजर, सुपरवाईजर, स्टोर इंचार्ज, पैकिंग इन्चार्ज, टेलीकालर आदि पदों पर हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा, बीटेक, बीबीए, बीसीए, एमबीए अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।

ऐसे करें प्रतिभाग

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें। रोजगार मेले में अभ्यर्थी को अपने साथ पंजीयन कार्ड (एक्स-10), समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की फोटो एवं मूल प्रति, फोटो आईडी, दो फोटो एवं रिज्यूम लाना होगा। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *