Happy Birthday Kangana Ranaut: बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी एक्टिंग और फिल्मों के साथ ही बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। वो अक्सर किसी ना किसी सामाजिक मुद्दे पर मुखर होकर राय रखती हैं। अब तो वो एक्टिंग के बाद राजनीति में भी एंट्री कर चुकी हैं और हिमाचल के मंडी से बीजेपी सांसद भी हैं। उन्हें वूमन सेंट्रिक मूवीज के लिए जाना जाता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं उनके लिए यहां तक का सफर काफी मुश्किल था? उनका फैमिली बैकग्राउंड भी फिल्मी नहीं था और ना ही इंडस्ट्री को गॉड फादर। उन्होंने खुद के दम पर इंडस्ट्री में धाक जमाई है। चलिए बताते हैं एक्ट्रेस के बारे में।
दरअसल, कंगना रनौत आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म 23 मार्च, 1986 को हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2005 में आई फिल्म ‘गैंगस्टर’ से की थी। उनको इंडस्ट्री में 19 साल का वक्त हो चुका है और वो इन वर्षों में इंडस्ट्री की क्वीन बनकर राज कर रही हैं। 39 साल की एक्ट्रेस का फैमिली बैकग्राउंड तक फिल्मी नहीं था, बावजूद बिना गॉडफादर के उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी धाक जमाई है। उनकी मां स्कूल में टीचर हैं और पिता बिजनेमैन। कंगना कहती हैं कि वो बचपन से ही जिद्दी प्रवृति की रही हैं तो जिद की वजह से ही मॉडलिंग में आईं और फिल्म फिल्मों में कदम रखा। यहां उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई।
घरवालों नहीं चाहते थे फिल्मों में आएं
कंगना रनौत के लिए फिल्मी दुनिया में कदम रखना आसान नहीं था। उनके आगे पहला चैलेंज था इसके लिए घरवालों को मनाना। फिर जब इंडस्ट्री में जैसे-तैसे कदम रखने का मौका मिला तो यहां काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। कंगना के माता-पिता चाहते थे कि वो फिल्मों में आने की बजाय एक डॉक्टर बनें। वो पेरेंट्स के इस सपने को पूरा करने के लिए आगे भी बढ़ी थीं लेकिन, 12वीं में रसायन विज्ञान (कैमिस्ट्री) के यूनिट टेस्ट में फेल हो गईं, जिसके बाद वो अपने लिए दूसरे विकल्प तलाशने लगीं। वो डॉक्टर नहीं बनना चाहती थीं। इसलिए, उन्होंने ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट की तैयारी करने के बाद एग्जाम ही नहीं दिया। बाद में अपनी आजादी और जिद के चलते 16 साल की उम्र में दिल्ली चली आईं।
फिर सीखी एक्टिंग…
कंगना रनौत दिल्ली आने के बाद तय नहीं कर पाई थीं कि उन्हें क्या करना है। इस बीच एक मॉडलिंग एजेंसी की नजर कंगना पर पड़ी और उनके लुक से प्रभावित हुई। उस एजेंसी ने उनके लिए मॉडलिंग करने की सलाह दी। एक्ट्रेस ने उस एजेंसी के लिए पहले तो कुछ दिन मॉडलिंग की और कुछ असाइमेंट भी किए। हालांकि, मॉडलिंग में एक्ट्रेस का दिल लगा नहीं। इसके बाद उन्होंने अभिनय की ओर रुख किया। अस्मिता थिएटर ग्रुप में शामिल हो गईं। फिर वो समय भी आ गया जब एक्ट्रेस को फिल्मों में काम करने का मौका हाथ लगा। पहले तो वो साल 2004 में फिल्म निर्माता और पहलाज निहलानी की फिल्म ‘आई लव यू बॉस’ के साथ एक्टिंग शुरू करने वाली थीं। इसी बीच उनकी मुलाकात महेश भट्ट से होती है, जहां पर उनकी उनकी आगामी फिल्म ‘गैंगस्टर’ के लिए ऑडिशन दिए थे। लेकिन, महेश भट्ट के हिसाब से इस फिल्म के रोल के लिए कंगना की उम्र कम थी तो इसके लिए चित्रांगदा सिंह को कास्ट कर लिया गया था। फिर वो किसी वजह से नहीं कर पाईं तो ये किरदार कंगना को ही वापस मिल गया था। इसमें वो एक शराबी लड़की के रोल में थीं। इस मूवी से उन्होंने 2005 में एक्टिंग में डेब्यू किया था।
हालांकि, कंगना रनौत को 2013 में आई फिल्म ‘क्वीन’ से पहचान मिली थी। एक्ट्रेस ने करियर में कई ऐसी फिल्में रही हैं, जिससे उन्होंने स्क्रीन पर अलग ही छाप छोड़ी है। इसमें पहली फिल्म 2008 में रिलीज हुई फिल्म ‘फैशन’ और 2011 में आई फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ है। इन दोनों ही फिल्मों में उनके अभिनय को खूब सराहा गया। इसके बाद 2013 मे ‘क्वीन’ आई, जिसने एक्ट्रेस को इंडस्ट्री का क्वीन बना दिया। आज कंगना को इंडस्ट्री में 20 साल हो चुके हैं। ‘गैंगस्टर’ के बाद उनकी बेहतरीन फिल्मों में ‘वो लम्हे’, ‘लाइफ इन अ मेट्रो’, ‘फैशन’,’मणिकर्णिका’, ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’, ‘पंगा’, ‘थलाइवी’, ‘कृष 3’, ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई’ और ‘इमरजेंसी’ जैसी फिल्में शामिल हैं।
कंगना रनौत की अचीवमेंट
इसके साथ ही कंगना रनौत की अचीवमेंट्स की बात की जाए तो डेब्यू फिल्म ‘गैंगस्टर’ के लिए एक्ट्रेस को फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू का अवॉर्ड दिया गया था। जहां से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। एक्ट्रेस को 4 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और 4 फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुके हैं। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस को भारत सरकार द्वारा देश के चौथे सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया है।