Kanpur: आरोपी को पकड़ने के लिए दौड़े नवाजुद्दीन सिद्दीकी, भागदौड़ में युवक के पैर में आई मोच
होम

Kanpur: आरोपी को पकड़ने के लिए दौड़े नवाजुद्दीन सिद्दीकी, भागदौड़ में युवक के पैर में आई मोच

Spread the love


Kanpur: Nawazuddin Siddiqui ran to catch the accused

नवाजुद्दीन सिद्दीकी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


झकरकटी राखी मंडी में लोगों को धक्का देता हुआ मर्डर मिस्ट्री का आरोपी भाग रहा था और उसका पीछा कर रहे थे इंस्पेक्टर जटिल यादव (नवाजुद्दीन सिद्दीकी)। कुछ ऐसा नजारा रविवार को बस्ती में देखने को मिला। यहां शूटिंग की भागदौड़ में स्थानीय युवक वाकई में गिर पड़ा, जिससे उसके पैर में मोच आ गई। इस पर शूटिंग टीम ने युवक के पैर में पट्टी बांधकर घर पहुंचा दिया। इसके बाद से फिर से सीन शूट किया जाने लगा।

Trending Videos

झकरकटी राखी मंडी बस्ती में सुबह सात से लेकर शाम सात बजे तक फिल्म रात अकेली है पार्ट-टू की शूटिंग चलती रही। एक सीन के शूट के दौरान आरोपी दौड़कर आता है और कीचड़ से एक ईंट उठाकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ओर फेंकता है, इसके बाद कोहरे में भागता हुआ छिप जाता है। इस सीन को दस टेक में पूरा करवाया गया। फिल्म के सीन जनवरी की सर्दियों के दिखाए जा रहे हैं, जिसके लिए कंडों और लोबान के धुएं से कोहरा दिखाया जा रहा है। पूरा दिन कई रीटेक के बाद सीन शूट किए गए। नवाजुद्दीन सोमवार को वापस लौट जाएंगे। इसके बाद 27 तक फिल्म की शूटिंग उन्नाव, लखनऊ में होगी। 28 और एक मार्च को शूटिंग फिर से शहर के आनंदबाग पीरोड में होगी। इस बार उनके साथ संजय कपूर और राधिका आप्टे के आने की भी संभावना है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *