सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
परमपुरवा निवासी युवक ने ब्यूटी पार्लर संचालिका से दोस्ती कर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। फिर फोटो वायरल करने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया और गायब हो गया। उसे खोजते हुए युवती घर पहुंची तो आरोपी गोल्डी का असली नाम इमरान निकला। एडिशनल सीपी के आदेश पर जूही पुलिस ने केस दर्ज किया है।
जूही निवासी ब्यूटी पार्लर संचालिका के मुताबिक 4 वर्ष पहले जूही परमपुरवा निवासी गोल्डी से मुलाकात हुई थी। वह ब्यूटी पार्लर के पास बेल्ट का काम करता था। गोल्डी ने नजदीकियां बढ़ा कर शादी का प्रस्ताव रखा। इसके बाद शादी का झांसा देकर परमपुरवा धर्मकांटा के पास स्थित होटल में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाए। आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने दो दोस्तों को बुलाकर उनसे भी संबंध बनाने का दबाव बनाया। विरोध पर अश्लील फोटो खींच लेने की जानकारी दी और अंजाम भुगतने को तैयार रहने को कहा।