{“_id”:”67913be6a42fe47dd201fd63″,”slug”:”kanpur-gauri-bid-farewell-to-the-zoo-everyone-s-eyes-became-moist-2025-01-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kanpur: चिड़ियाघर से विदा हुई गौरी, हर किसी की आंख हुई नम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
चिड़ियाघर से विदा हुई गौरी – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चिड़ियाघर से बुधवार देर रात 15 महीने की मादा गैंड़ा गौरी विदा कर दी गई। उसके जाने के बाद बाड़े के कीपर संतोष व रोहन रात भर चैन से सो नहीं सके। वहीं, बीट प्रभारी शाहदाब भी गाैरी के जाने से बेचैन रहे। चिड़ियाघर के पशु चिकित्सकों और रेंजर नवेद इकराम को भी उसके जाने का मलाल रहा। दरअसल जन्म लेने के 10 दिन बाद ही गाैरी ने मां को खो दिया था। सभी ने उसकी एक बच्चे की तरह परवरिश की थी।
Trending Videos
गैंडा मानू ने 16 अक्तूबर 2023 में गौरी को जन्म दिया था। 10 दिन बाद ही गैंडा मानू की मौत के बाद गौरी ने खाना-पीना छोड़ दिया था, जिसकी वजह से वह कमजोर होती जा रही थी और उसके जीवित बचने की संभावना बहुत कम लग रही थी। ऐसे में चिड़ियाघर प्रबंधन ने असम के काजीरंगा से एक विशेष बोतल मंगाई गई और उससे गाैरी को दूध पिलाया जाने लगा, जिससे उसकी हालत में सुधार हुआ और गाैरी के जिंदा रहने की उम्मीदें जागने लगीं।
कीपर संतोष और रोहन दिनरात गौरी की निगहबानी करते थे। बीट प्रभारी शाहदाब दिनभर माैजूद रहते थे, जबकि डॉ .अनुराग और टीम के साथ हर घंटे गाैरी के पास पहुंचते थे। गाैरी के साथ समय व्यतीत करना सभी की दिनचर्या का हिस्सा बन गया था। बुधवार रात वनतारा चिड़ियाघर प्रबंधन को साैंपे जाने के बाद सभी दुखी दिखे। रेंजर नवेद इकराम ने बताया कि गौरी काफी छोटी है। एहतियात के तौर पर उसके साथ कीपर रोहन को भेजा गया है। गाैरी के वहां के कीपरों से हिलने के बाद रोहन वापस आ जाएगा।
गैंडा पवन भी रहा बेचैन, बाड़े से झांकता रहा
गैंडा मानू और पवन की जोड़ी से गौरी जन्मी थी। पवन और गौरी के बाड़े में महज एक दीवार का फासला है। बुधवार को गौरी को विदा होना था, लेकिन इसके दो दिन पहले ही जैसे पवन को आभास हो गया हो, वह बार-बार गौरी के बाड़े की तरफ आता और उसे निहारता था।
Spread the love {“_id”:”67b587bd2bfe438dda0685c0″,”slug”:”woman-going-to-worship-in-temple-dies-crushed-by-truck-on-firozabad-highway-2025-02-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra: मंदिर में पूजा करने जा रही महिला की मौत, फिरोजाबाद हाईवे पर ट्रक ने रौंदा; परिजनों में मचा कोहराम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} सांकेतिक तस्वीर – फोटो : अमर उजाला विस्तार आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में मंदिर में पूजा करने जा रही महिला को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार […]
Spread the love {“_id”:”679488a6546f6eaed60cad79″,”slug”:”banke-bihari-temple-got-fcra-license-money-received-from-abroad-can-be-spent-freely-2025-01-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: बांके बिहारी मंदिर को मिला एफसीआरए लाइसेंस, विदेशी भक्त दे सकेंगे खुलकर दान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} श्री बांके बिहारी मंदिर – फोटो : अमर उजाला विस्तार वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर को केंद्र सरकार ने विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम के तहत लाइसेंस दे दिया है। इसके लिए आवेदन किया गया था। […]
Spread the love 1 of 7 पुलिस कस्टडी में मौत – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी जिस मामले में केदार सिंह को पुलिस चाैकी पर ले जाया गया था, वह केस नवंबर 2023 से चल रहा है। केदार इस केस में न वादी थे, न ही उनका आरोपियों में नाम था। इसके बावजूद उनसे चाैकी […]