Kanpur: चोरी की कार नेपाल में बेचने का आरोपी मुठभेड़ में पकड़ा गया
होम

Kanpur: चोरी की कार नेपाल में बेचने का आरोपी मुठभेड़ में पकड़ा गया

Spread the love


Kanpur: Accused of selling stolen car in Nepal caught in encounter

मुठभेड़ के बाद शातिर गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गुजैनी पुलिस ने बुधवार रात कार चोरी के आरोपी को मुठभेड़ के बाद धर दबोचा। मुठभेड़ गुजैनी थानाक्षेत्र के कैंधा पुल के पास हुई। इसमें पुलिस की गोली आरोपी के दाएं पैर में घुटने से नीचे लगी है। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। पकड़ा गया युवक हदरोई के कछोना थानाक्षेत्र के दीननगर निवासी सौरभ राठौर है। आरोप है कि उसने तात्याटोपे नगर से कार चोरी कर नेपाल में बेची है।

Trending Videos

एडीसीपी महेश कुमार ने बताया कि बुधवार रात गुजैनी पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कार चोर पनकी से केंधा पुल की ओर जा रहा है। इसके बाद गुजैनी थाना प्रभारी विनय तिवारी की टीम ने वहां चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कैंधा पुल के पास पतरसा की तरफ से एक बाइक सवार केंधा पुल की तरफ आता दिखाई दिया। रुकने का इशारा किया तो आरोपी भागने लगा। साथ ही उसने पुलिस पर फायर भी किया। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो गोली बाइक सवार के दाहिने पैर में जा लगी। पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में बताया कि नेपाल में कार की बिक्री से मिले 10 हजार रुपये वह पनकी में रहने वाले साथी मंगल से लेकर वापस आ रहा था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *