Karan Johar preparing to direct for the eighth time | आठवीं बार डायरेक्शन की तैयारी में करण जौहर: नए साल की शुरुआत में स्क्रिप्ट लॉक की, 2026 के अंत तक फ्लोर पर जाएगी फिल्म
मनोरंजन

Karan Johar preparing to direct for the eighth time | आठवीं बार डायरेक्शन की तैयारी में करण जौहर: नए साल की शुरुआत में स्क्रिप्ट लॉक की, 2026 के अंत तक फ्लोर पर जाएगी फिल्म

Spread the love


40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर करण जौहर एक बार फिर डायरेक्टर की कुर्सी संभालने को तैयार हैं। उनकी आठवीं डायरेक्टोरियल फिल्म एक ग्रैंड स्केल फैमिली ड्रामा होगी, जो 2001 की सुपरहिट फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ (K3G) के स्पेस में बनेगी। नए साल की शुरुआत में ही करण ने इसकी स्क्रिप्ट लॉक कर ली है। बताया जा रहा है कि यह धर्मा प्रोडक्शंस की थिएट्रिकल रिलीज के लिए सबसे बड़ी फिल्म साबित हो सकती है।​

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक करण जौहर ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की सफलता के बाद फैमिली ड्रामा में वापसी कर रहे हैं। यह उनकी अब तक की सबसे भव्य फिल्म होगी, जिसमें हाई-ऑक्टेन ड्रामा के साथ रोमांस और इमोशनल कोर मजबूत रहेगा। फिल्म दो मेल लीड्स और दो फीमेल लीड्स को कास्ट करने की प्लानिंग चल रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक साल 2026 के मध्य में फिल्म का प्री-प्रोडक्शन शुरू होगा और 2026 के अंत तक फिल्म फ्लोर पर जाएगी। फिल्म के टाइटल को लेकर भी खासी चर्चा है। एक सोर्स ने दावा किया है कि फिल्म का टाइटल कभी खुशी कभी गम 2 हो सकती है।

बता दें कि 2001 में रिलीज फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ एक मल्टी-स्टारर फैमिली ड्रामा थी। जिसमें अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, काजोल, ऋतिक रोशन, करीना कपूर कैसे बड़े सितारों ने काम किया था।

करण जौहर ने अपने डायरेक्टोरियल सफर की शुरुआत 1998 में फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ से की थी। अब तक वो कभी खुशी कभी गम, कभी अलविदा ना कहना, माई नेम इज खान, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, ऐ दिल है मुश्किल और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *