Karnataka bandh Tomorrow Whats open and what is closed Schools Colleges Public Transport Government Offices reason know full details in hindi
धर्म आस्था

Karnataka bandh Tomorrow Whats open and what is closed Schools Colleges Public Transport Government Offices reason know full details in hindi

Spread the love


Karnataka Bandh Tomorrow: कर्नाटक में 22 मार्च को राजव्यापी बंद का आह्वान किया गया है। यह बंद कन्नड़ संगठनों ने बुलाया है। इस बंद का असर सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक रहने की संभावना है। महाराष्ट्र में केएसआरटीसी ड्राइवर पर हाल ही में हुए हमले के विरोध में यह बंद बुलाया गया है। कन्नड़ संगठनों की ओर से मांग की जा रही है कि पड़ोसी राज्यों में कन्नड़ लोगों की बेहतर सुरक्षा व्यवस्था की जाए। आइए अब जानते हैं कि इस बंद के दौरान क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा।

कर्नाटक बंद के दौरान क्या-क्या बंद रहेगा?

कर्नाटक बंद के दौरान बीएमटीसी और केएसआरटीसी की बस सेवाओं पर असर पड़ सकता है। हालांकि पूर्ण बंद की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन निजी कैब और ऑटो नहीं चलेंगे। अगर विरोध प्रदर्शन तेज हुआ तो कुछ मॉल और मल्टीप्लेक्स को बंद किया जा सकता है। राज्य सरकार के ऑफिस खुले रहेंगे, लेकिन परिवहन व्यवस्था पर असर पड़ने से कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। कई एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स ने एहतियात के तौर पर छुट्टी घोषित कर दी है। अभिभावकों और छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने-अपने स्कूलों से संपर्क करें। दुकान और बिजनेस की बात की जाए तो चिकपेट, केआर मार्केट और गांधी बाजार जैसे खास क्षेत्रों में बाजार और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बंद रह सकते हैं।

कर्नाटक में पास हुआ मुस्लिम कोटा

क्या खुला रहेगा?

कर्नाटक बंद के दौरान नम्मा मेट्रो रोजाना की तरह चलेंगी, लेकिन कैब और ऑटो ना मिलने की वजह से कुछ समस्या हो सकती है। फार्मेसी और अस्पताल समेत सभी मेडिकल सेवाएं हमेशा की तरह काम करेंगी। ट्रेन और फ्लाइट तय समय पर चलने की संभावना है, लेकिन यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना प्रभावी ढंग से बनानी चाहिए। जबकि छोटी कंपनियां बंद होने का फैसला कर सकती हैं, सुपरमार्केट, दूध के बूथ और गैस स्टेशन खुले रहने की संभावना है।

यहां पर ज्यादा फोर्स तैनात होगी

बेंगलुरु पुलिस मैजेस्टिक, टाउन हॉल, मैसूर बैंक सर्कल और फ्रीडम पार्क जैसे संवेदनशील इलाकों में ज्यादा फोर्स तैनात करेगी। यहां पर विरोध प्रदर्शन की संभावना है। बाइक वालों को ट्रैफिक अलर्ट के लिए पूरी तरह से अपडेट रहना चाहिए और उसी के अनुसार प्लानिंग करनी चाहिए। विधानसभा में सिनेमा हॉल का ‘फील’ लेंगे विधायक





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *