मुंबई से एक बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर धमकी दी। उसने खुद को मुंबई में 26/11 के हमले के दोषी आतंकवादी आमिर अजमल कसाब का भाई बताया। इस दौरान उसने मुंबई पुलिस को गालियां दी और कहा कि वह पुलिस हेडक्वार्टर को उड़ा देगा।
मामले की जांच करने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि वह मानसिक रूप से परेशान था।
द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, पुलिस के एक अफसर ने बताया कि मंगलवार को रात करीब 1 बजे मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम पर एक मोबाइल नंबर से फोन आया। कॉल करने वाले ने मुंबई पुलिस को गालियां देनी शुरू की और उसने पुलिस हेडक्वार्टर को बम से उड़ाने की धमकी दी।
‘साहब, मुझे बचा लो…’, पत्नी की मारपीट से तंग आकर SP के पास पहुंचा लोको पायलट पति
हैरान करने वाली बात यह है कि उसने खुद को मुंबई पर आतंकी हमले के दोषी आतंकवादी कसाब का भाई बताया। उसने कहा, ‘मैं कसाब का भाई बोल रहा हूं’, इसके बाद उसने फोन काट दिया।
मुलुंड का रहने वाला है शख्स
पुलिस ने तुरंत मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो यह नंबर मुलुंड के रहने वाले एक शख्स का निकला। इसके बाद मुलुंड पुलिस स्टेशन ने FIR दर्ज की और कॉल करने वाले की तलाश में जुट गई। बुधवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
MP News: नशे में धुत पड़ोसी ने 5 साल की बच्ची के साथ किया रेप, इस बहाने ले गया था साथ, गिरफ्तार
पुलिस के एक अफसर ने बताया कि शख्स से पूछताछ के दौरान पता चला है कि पारिवारिक समस्याओं की वजह से वह मानसिक रूप से परेशान था और इसी दौरान उसने पुलिस थाने में धमकी भरा फोन किया था।
यह भी पढ़ें- हैदराबाद : कैब ड्राइवर ने जर्मन महिला के साथ किया रेप, शहर घुमाने के बहाने ले गया था साथ