Kashmir Trip Plan In April: सिर्फ अप्रैल में उठा सकते है कश्मीर की इस जगह का लुत्फ, जन्नत की होगी सैर
राजनीती देश

Kashmir Trip Plan In April: सिर्फ अप्रैल में उठा सकते है कश्मीर की इस जगह का लुत्फ, जन्नत की होगी सैर

Spread the love


Kashmir Trip Plan In April: सिर्फ अप्रैल में उठा सकते है कश्मीर की इस जगह का लुत्फ, जन्नत की होगी सैर

ट्यूलिप फेस्टिवल में कश्मीर की फेमस पश्मीना शॉल और कढ़ाई वाले कपड़े भी बेचे जाते हैं.

Tulip Festival Srinagar 2025: कश्मीर को धरती का स्वर्ग यूं ही नहीं कहा जाता, बल्कि यहां पर खूबसूरत वादियों के साथ ही तरह-तरह के फूल भी खिलते हैं. जिसमें से ट्यूलिप फूल वसंत ऋतु में खिलता है और अप्रैल के महीने में यहां का नजारा ही कुछ और होता है, जिससे कश्मीर (Kashmir Trip) की नेचुरल ब्यूटी और भी निखर (Tulip Festival dates) जाती है. ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं कश्मीर में होने वाले ट्यूलिप फेस्टिवल (April Me Kashmir Jaane Ke Fayde) के बारे में, जिसे आपको एक बार अपनी लाइफ में जरूर देखना चाहिए.

फूल गया है पेट और बनने लगी है गैस, तो तुरंत चबा लें रसोई का यह मसाला, Gas से मिल जाएगी राहत 

23 मार्च से हो रहा ट्यूलिप फेस्टिवल शुरू (Tulip Festival Srinagar 2025 Date And Time)

  • श्रीनगर का ट्यूलिप फेस्टिवल वर्ल्ड फेमस फूलों का फेस्टिवल है, जो 23 मार्च 2025 से शुरू हो रहा है और 20 अप्रैल तक चलेगा.
  • यह गार्डन सुबह 9:00 से लेकर शाम 7:00 तक खुला रहता है.
  • ट्यूलिप गार्डन की टिकट बड़ों के लिए ₹70 और बच्चों के लिए मात्र ₹30 है.
  • यह फेस्टिवल सिर्फ फूलों के बारे में नहीं बल्कि कश्मीरी लोक संगीत का प्रदर्शन भी करता है.
  • ट्यूलिप फेस्टिवल में कश्मीर की फेमस पश्मीना शॉल और कढ़ाई वाले कपड़े भी बेचे जाते हैं.
  • यहां तरह-तरह के कश्मीरी जायकों का लुत्फ भी आप उठा सकते हैं.
Latest and Breaking News on NDTV

कैसे पहुंचे कश्मीर के ट्यूलिप गार्डन (How To Reach Kashmir Tulip Garden)

  • अगर आप ट्यूलिप गार्डन पहुंचाना चाहते हैं, तो आप अपने पास के हवाई अड्डे से श्रीनगर की फ्लाइट ले सकते हैं. जहां से यह लोकेशन केवल 17 किलोमीटर दूर है.
  • इसके अलावा आप सड़क के रास्ते से nh1 लेकर भी यहां तक पहुंच सकते हैं.

ट्यूलिप फेस्टिवल की खासियत (Must-visit Tourist Attractions In Srinagar)

  • ट्यूलिप फेस्टिवल कश्मीर में हर साल मार्च के लास्ट से अप्रैल के मिडिल तक आयोजित किया जाता है.
  • यह फेस्टिवल एशिया के सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन श्रीनगर में होता है.
  • यहां पर लाखों वैरायटी के ट्यूलिप फूल है.
  • यहां पर बॉलीवुड की फेमस मूवी सिलसिला और कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी हैं.
  • कुल मिलाकर देखा जाए तो अप्रैल के महीने में कश्मीर के ट्यूलिप फेस्टिवल का लुत्फ उठाना नेचर लवर्स और फोटोग्राफी के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन है, जहां आप धरती के स्वर्ग को नजदीक से देख सकते हैं.
Latest and Breaking News on NDTV

अप्रैल में कश्मीर जाने के फायदें (Benefits Of Visiting Kashmir In April)

  • अप्रैल के महीने में कश्मीर जाने का प्लान आप बना सकते हैं, क्योंकि इस दौरान यहां पर बहुत ज्यादा सर्दी नहीं पड़ती है. यहां का मौसम प्लेजेंट रहता है.
  • अप्रैल के महीने में इंदिरा गांधी में मेमोरियल टयूलिप गार्डन पूरी तरह से खिला होता है, जबकि बर्फबारी होने से यह गार्डन बंद हो जाता है.
  • कश्मीर में अगर आप बर्फीली वादियों का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम में इस समय बर्फ से ढके पहाड़ और हरी भरी घाटियां देखने में बेहद खूबसूरत लगती है.
  • आप गुलमर्ग में गोंडोला राइड और सोनमर्ग में थाजीवास ग्लेशियर की सैर जरूर करें.
  • अप्रैल में डल झील का पानी बिल्कुल साफ और शांत होता है, जिससे शिकार राइड या हाउसबोट में ठहरने का एक्सपीरियंस और भी खूबसूरत बन जाता है.
  • अप्रैल में टूरिस्ट सीजन ज्यादा पीक पर नहीं होता है. इस समय होटल और फ्लाइट्स पर अच्छे डिस्काउंट मिल जाते हैं.




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *