KGF Actress Srinidhi Shetty Sangam Snan Video | Mahakumbh Mela 2025 | KGF एक्ट्रेस ने महाकुंभ में डुबकी लगाई: चेहरा छिपाकर पहुंचीं श्रीनिधि शेट्‌टी, बोलीं- यादगार पल, दिव्य कृपा से दिल भर आया
मनोरंजन

KGF Actress Srinidhi Shetty Sangam Snan Video | Mahakumbh Mela 2025 | KGF एक्ट्रेस ने महाकुंभ में डुबकी लगाई: चेहरा छिपाकर पहुंचीं श्रीनिधि शेट्‌टी, बोलीं- यादगार पल, दिव्य कृपा से दिल भर आया

Spread the love


प्रयागराज12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
'KGF' एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी ने संगम में स्नान किया। - Dainik Bhaskar

‘KGF’ एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी ने संगम में स्नान किया।

साउथ मूवी ‘KGF’ की एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी ने महाकुंभ में डुबकी लगाई। वह मास्क से चेहरा छिपाकर पिता के साथ पहुंचीं। संगम में डुबकी लगाकर सूर्य को अर्घ्य दिया। पिता के साथ सेल्फी ली। नाव से गंगा की सैर की।

एक्ट्रेस ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर फोटो-वीडियो शेयर किए। लिखा- ऐसा लगता है जैसे प्रयागराज ने मुझे बुलाया है। क्योंकि मुझे शुरू में कोई आइडिया नहीं था। अचानक प्लान बना और आ गई।

उन्होंने कहा- मैं काम में व्यस्त थी, फिर एक के बाद एक चीजें होती गईं। मैंने फ्लाइट की टिकट बुक की। ठहरने के लिए जगह ली। एक बैग पैक किया और यहां आ गई।

4 तस्वीरें देखिए-

'KGF' एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी ने संगम में डुबकी लगाई।

‘KGF’ एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी ने संगम में डुबकी लगाई।

स्नान के बाद एक्ट्रेस ने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया।

स्नान के बाद एक्ट्रेस ने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया।

एक्ट्रेस ने पिता के साथ सेल्फी ली।

एक्ट्रेस ने पिता के साथ सेल्फी ली।

स्नान के बाद एक्ट्रेस ने माथे पर त्रिपुंड लगवाया।

स्नान के बाद एक्ट्रेस ने माथे पर त्रिपुंड लगवाया।

एक्ट्रेस ने लिखा- जीवनभर यादगार रहेगा

श्रीनिधि शेट्टी ने लिखा- लाखों लोगों के बीच रास्ते खोज रही हूं। मेरे पिताजी खुशी-खुशी मेरी सभी योजनाओं में शामिल हो गए। यह महाकुंभ वास्तव में कई जन्मों में एक बार हो रहा है, इसलिए खुद से कोई सवाल नहीं पूछा। एक अनुभव और एक ऐसी याद जो जीवनभर के लिए यादगार हो गई।

दिव्य कृपा से दिल भर आया…

श्रीनिधि ने आगे लिखा- ऐसी चीजें जो आप कभी नहीं सोचते हैं, आपके साथ घटित होती हैं। हमेशा की तरह मेरा दिल दिव्य कृपा और कृतज्ञता से भर गया। एक्ट्रेस ने जो तस्वीरें शेयर कीं। उनमें पीठ पर बैग टांगे नजर आ रही हैं। टेंट में आराम करती भी दिख रही हैं।

यह 'KGF' मूवी की सीन है। मूवी में एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी नजर आई थीं।

यह ‘KGF’ मूवी की सीन है। मूवी में एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी नजर आई थीं।

कौन हैं श्रीनिधि शेट्टी?

श्रीनिधि शेट्टी ने कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट अपने नाम किए हैं। साल 2016 में ‘मिस दिवा सुपरनेशनल’ रही हैं। श्रीनिधि ने ‘मिस सुपरनेशनल’ का ब्यूटी कंपटीशन भी अपने नाम किया। श्रीनिधि दूसरी ऐसी भारतीय मॉडल हैं, जिसने इस ब्यूटी कंपटीशन में जीत हासिल की।

इसके अलावा, वह ‘मिस साउथ इंडिया’, ‘मिस कर्नाटक’, ‘मिस ब्यूटीफुल स्माइल’ जैसे कई मॉडलिंग कंपटीशन में जीत हासिल कर चुकी हैं। मॉडलिंग की दुनिया में नाम बनाने के बाद श्रीनिधि शेट्टी को फिल्मों के ऑफर भी मिलने लगे थे। उन्होंने फिल्मी दुनिया में ‘KGF-1’ से डेब्यू किया था।

अपनी पहली ही फिल्म में श्रीनिधि ने धमाल मचा दिया। इस फिल्म में श्रीनिधि ‘रीना’ के किरदार में नजर आईं। ‘KGF’ में यश की दमदार पर्सनैलिटी को श्रीनिधि का धमाकेदार अंदाज टक्कर दे रहा था। श्रीनिधि ने अपनी डेब्यू फिल्म के लिए SIIMA अवॉर्ड जीता था। श्रीनिधि KGF-2 और ‘कोबरा’ में नजर आई हैं।

आखिरी में 3 तस्वीरें और देखिए…

मास्क से चेहरा छिपाकर महाकुंभ पहुंची थीं श्रीनिधि शेट्टी।

मास्क से चेहरा छिपाकर महाकुंभ पहुंची थीं श्रीनिधि शेट्टी।

तस्वीर में एक्ट्रेस टेंट में आराम करती दिखाई दे रही हैं।

तस्वीर में एक्ट्रेस टेंट में आराम करती दिखाई दे रही हैं।

एक्ट्रेस श्रीनिधि ने नाव से गंगा की सैर की।

एक्ट्रेस श्रीनिधि ने नाव से गंगा की सैर की।

——————————

महाकुंभ से जुड़ी हुई ये खबर भी पढ़ें-

महाकुंभ के लिए अब फ्लाइट टिकट 40% सस्ते:होटलों में एडवांस बुकिंग रद्द, रेट भी गिरे; टूर–ट्रैवल की बुकिंग घटी

महाकुंभ में मौनी अमावस्या की रात भगदड़ मचने के बाद मेला और शहर की अर्थव्यवस्था पर भी बड़ा असर पड़ा। आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पहले जैसी नहीं रह गई है। इसमें गिरावट आई है। दुकानदारों की बिक्री 40 फीसदी तक घट गई है। फ्लाइट टिकट की कीमतें 40 फीसदी तक कम हुईं। होटल संचालकों ने मौनी अमावस्या पर जो रेट बढ़ाए थे, वो कम कर दिए हैं। पहले की जो तमाम एडवांस बुकिंग हुई थीं, वो कैंसिल हो गई हैं। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *