‘बिग बॉस’ के बाद अगर किसी शो का सबसे ज्यादा फैंस को इंतजार रहता है, तो वो है रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड शो ‘खतरों के खिलाड़ी’। इस शो में टीवी के कई सेलेब्स हिस्सा लेते हैं और खतरों से खेलते हुए नजर आते हैं। 14 सीजन हिट होने के बाद अब फैंस इसके 15वें सीजन का इंतजार कर रहे हैं। यह सीजन भी जल्द ही शुरू होने वाला है और अब इसमें शामिल होने वाले संभावित कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आने शुरू हो गए हैं।
अभी तक रजत दलाल, मोहसिन खान और गौरव समेत कई लोगों के नाम सामने आ चुके हैं और अब दो और नए नाम सामने आए हैं। ये नाम टीवी की फेमस बहुओं के हैं। इसमें से एक का नाम सुन आपको तगड़ा झटका लग सकता है। चलिए जानते हैं कि किन दो एक्ट्रेस के नाम सामने आए हैं। हालांकि, किसी के भी नाम अभी कंफर्म नहीं है।
कौन है शो में शामिल होने वाली एक्ट्रेस
बिग बॉस ताजा खबर के मुताबिक, ऐसा बताया जा रहा है कि टीवी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस और सुरभि ज्योति को भी ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि, वह इसमें शामिल होंगी या नहीं ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है। अगर ऐसा होता है तो फैंस को फिर से उन्हें छोटे पर्दे पर देखना किसी तोहफे से कम नहीं होगा।
पारस छबड़ा को भी किया गया अप्रोच
इसी के साथ यह भी खबर है कि इस स्टंट बेस्ड शो के लिए बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट्स रह चुके पारस छाबड़ा को भी अप्रोच किया गया है। इससे पहले एल्विश यादव, ईशा सिंह, दिग्विजय राठी, अविनाश मिश्रा, चुम दरांग, सिद्धार्थ निगम, बसीर अली, गुलकी जोशी और भाविका समेत कई स्टार्स के संभावित नाम सामने आ चुके हैं।
कब शुरू होगा ‘खतरों के खिलाड़ी 15’
फिलहाल मेकर्स ने ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ की आधिकारिक रिलीज डेट और टाइम का ऐलान नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि शो की शूटिंग मई में शुरू हो सकती है और ये शो इस साल जून या जुलाई के आसपास ऑन एयर हो सकता है।