Kichcha Sudeep Daughter Saanvi Reveals Her Biggest Celebrity Crush sidharth Malhotra cry on wedding kiara Advani south adda
राज्य

Kichcha Sudeep Daughter Saanvi Reveals Her Biggest Celebrity Crush sidharth Malhotra cry on wedding kiara Advani south adda

Spread the love


South Adda: साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप की बेटी सान्वी सुदीप का बचपन फिल्मी सितारों के बीच गुजरा है। उन्हें कई स्टार्स पर क्रश भी हुआ मगर एक इंटरव्यू में सान्वी ने खुलासा किया कि सिद्धार्थ मल्होत्रा को लेकर उनके अंदर ऐसी दीवानगी जागी कि उनकी शादी हुई तो वो फूट-फूटकर रोई थीं। सान्वी ने खुलासा किया कि उन्होंने पहली बार सिद्धार्थ मल्होत्रा को करण जौहर की 2012 में आई फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में देखा, तभी से उन पर क्रश था। लेकिन जब सिद्धार्थ ने कियारा आडवाणी से शादी की, तो सान्वी इतनी दुखी हो गईं कि रोते-रोते उनका हाल बुरा हो गया। उनके दोस्तों ने तो यहां तक ​​कि उन्हें मज़ाक में सांत्वना भरे मैसेज भी भेजे थे। साल 2023 में सिद्धार्थ और कियारा की शादी हुई है।

यूट्यूब चैनल Jinal Modi के साथ बातचीत में सान्वी ने बताया कि अल्लू अर्जुन के अलावा, उनका सबसे लंबा चलने वाला सेलेब्रिटी क्रश सिद्धार्थ मल्होत्रा ही थे। उन्होंने कहा, “मैंने जब से उन्हें देखा, तभी से उन पर क्रश था। जब उनकी शादी हुई, तो मैं सच में बहुत रोई। मैंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक मीम भी डाला था जिसमें लिखा था – ‘Alexa, play Channa Mereya’।”

सान्वी ने आगे बताया कि सिद्धार्थ की शादी से पहले वह उनकी सभी तस्वीरें और पोस्टर्स अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करती थीं और उन्हें Highlights में सेव कर लेती थीं। एक वक्त ऐसा आया जब उनकी प्रोफाइल पर सिर्फ सिद्धार्थ मल्होत्रा के पोस्ट से भरी 700 से ज्यादा स्टोरीज थीं। लेकिन शादी के बाद उन्होंने सब डिलीट कर दिया। उन्होंने हंसते हुए कहा, “हर एक Highlight में 100 स्टोरीज़ होती हैं और मेरी प्रोफाइल में सात Highlights सिर्फ सिद्धार्थ की तस्वीरों से भरी हुई थीं। फिर मुझे लगा कि अब इसे रखना थोड़ा अजीब लगेगा, इसलिए मैंने सब डिलीट कर दिया। जब डिलीट कर रही थी, तब भी मैं रो रही थी, लेकिन फिर भी कर दिया।”

CineGram: आमिर खान के साथ ‘जो जीता वही सिकंदर’ की शूटिंग के वक्त आयशा जुल्का के साथ हुई अनहोनी, इस वजह से क्लाइमैक्स में पहननी पड़ी थी लाल टोपी

सान्वी ने यह भी कहा कि अगर वह भविष्य में एक्ट्रेस बनीं और सिद्धार्थ ने कभी उनकी प्रोफाइल देखी, तो उन्हें कैसा लगेगा! सान्वी ने हंसते हुए कहा, “अगर मैं एक्ट्रेस बनती हूं और वह मेरी प्रोफाइल चेक कर लेते हैं, तो क्या सोचेंगे कि मेरी पूरी सोशल मीडिया बस उन्हीं से जुड़ी हुई है! यह सोचकर ही मैंने सबकुछ हटा दिया।”

जब इंटरव्यूअर ने उनसे पूछा कि क्या सिद्धार्थ की शादी की वीडियो उनके लिए “सबसे दुखद फिल्म” देखने जैसा था, तो सान्वी ने तुरंत हां में जवाब दिया। उन्होंने कहा, “हां, एकदम वैसा ही था। मैंने उस वीडियो को देखने से मना कर दिया था। मेरे दोस्त मुझे मैसेज करके कहते थे – ‘सॉरी फॉर योर लॉस’। यह सब बहुत अजीब था।”

‘रेंगकर ऊपर आया हूं’, ‘लापता लेडीज’ के लिए IIFA Award मिलने पर भावुक हुए रवि किशन, बोले- अब नहीं बोलूंगा जिंदगी झंड बा…

इससे पहले, मशहूर निर्देशक एस. एस. राजामौली ने भी अपनी बेटी के सिद्धार्थ मल्होत्रा के प्रति लगाव के बारे में बताया था। 2016 में, उन्होंने सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ को धन्यवाद देते हुए कहा था कि उन्होंने उनकी बेटी से मुलाकात की थी। इस पर सिद्धार्थ ने भी राजामौली की बेटी की सादगी और व्यवहार की तारीफ की थी।





Source link

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *