Kim Kardashian On Ambani Family: बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी को एक साल हो गया है। इनकी शादी में शामिल होने के लिए देश-विदेश से लोग मुंबई आए थे। बॉलीवुड स्टार्स के साथ-साथ हॉलीवुड रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन भी अपनी बहन ख्लोए कार्दशियन के साथ इस ग्रैंड वेडिंग का हिस्सा बनी थीं। इस शादी में उन्होंने काफी एन्जॉय किया और इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी, लेकिन अब किम ने अपने शो ‘द कार्दशियन’ में इस बात का खुलासा किया है कि वह अंबानी परिवार को नहीं जानती थीं।
अंबानी फैमिली को नहीं जानती कार्दशियन सिस्टर्स
किम के शो ‘द कार्दशियन’ के लेटेस्ट एपिसोड में मुंबई की उनकी 48 घंटे की जर्नी को फिर से दिखाया गया है। साथ ही इस एपिसोड में किम ने यह भी स्वीकार किया कि वह रियल में अंबानी परिवार को नहीं जानती हैं, लेकिन उनके सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की राधिका मर्चेंट से शादी में शामिल होने के लिए आधी दुनिया की यात्रा की थी। एपिसोड के एक हिस्से में किम कहती हैं, “मैं सच में अंबानी परिवार को नहीं जानती। हमारे निश्चित रूप से कुछ दोस्त हैं।”
किम बताती हैं कि ज्वैलर लोरेन श्वार्ट्ज अंबानी परिवार के लिए ज्वेलरी डिजाइन करती हैं और उन्होंने (अंबानी) ने उनसे (लोरेन) कहा कि वे कार्दशियन फैमिली को शादी में इनवाइट करने में रुचि रखते हैं। किम ने कहा, “लोरेन श्वार्ट्ज हमारी अच्छी दोस्तों में से एक हैं, वह एक ज्वैलर हैं। वह अंबानी परिवार के लिए ज्वैलरी बनाती हैं। उन्होंने मुझसे कहा कि वह उनकी शादी में जा रही हैं और वे आपको आमंत्रित करना पसंद करेंगी और हमने बस यूं ही कहा ‘हां’।
इतना था इनविटेशन का वजन
इसके बाद किम और ख्लोए ने अंबानी परिवार से मिले शादी के इनविटेशन पर भी चर्चा की और कहा कि इसका वजन लगभग 40-50 पाउंड (18-22 किलोग्राम) था। ख्लोए ने एपिसोड में शेयर किया, “यहां तक कि हमें जो निमंत्रण मिला वह भी 40-50 पाउंड का था और उसमें से म्यूजिक निकल रहा था।” उन्होंने कहा, “यह मजेदार था इसलिए मुझे लगता है कि जब हमने इनविटेशन देखा, तो हमने सोचा कि आप इस तरह की किसी भी चीज के लिए मना नहीं कर सकते।
जामनगर में हुए थे प्री-वेडिंग फंक्शन
बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का जश्न मार्च 2024 में जामनगर में शुरू हुआ था। जामनगर में हुए प्री-वेडिंग फंक्शन में रिहाना ने परफॉर्म किया। उनके अलावा स्टेज पर तीनों खान यानी शाहरुख, सलमान और आमिर भी एक साथ नजर आए। दिलजीत दोसांझ और एकॉन ने भी मेहमानों के लिए परफॉर्म किया था। जामनगर के बाद जुलाई में शादी के दौरान जस्टिन बीबर ने परफॉर्म किया था।