kim sae-ron found dead at her apartment in seongdong-gu Seoul on february 16 | साउथ कोरियन एक्ट्रेस किम से-रॉन का निधन: घर पर मिली डेड बॉडी, सिर्फ 24 साल की थीं; आखिरीबार ‘ब्लडहाउंड्स’ में आई थीं नजर
मनोरंजन

kim sae-ron found dead at her apartment in seongdong-gu Seoul on february 16 | साउथ कोरियन एक्ट्रेस किम से-रॉन का निधन: घर पर मिली डेड बॉडी, सिर्फ 24 साल की थीं; आखिरीबार ‘ब्लडहाउंड्स’ में आई थीं नजर

Spread the love


1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

साउथ कोरियन एक्ट्रेस किम से-रॉन का निधन हो गया है। 24 साल की एक्ट्रेस 16 फरवरी, रविवार को सियोल के सेओंगसु-डोंग में अपने घर पर मृत पाई गईं। हालांकि, अभी तक उनके निधन का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कोरिया जूंगअंग डेली की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को किम से-रॉन अपने एक दोस्त से मिलने वाली थीं। जब उनका दोस्त उनके अपार्टमेंट पहुंचा, तो उसे किम का शव मिला। इसके बाद तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।

पुलिस अधिकारी का कहना है कि अब तक किसी भी तरह की गड़बड़ी का संकेत नहीं मिला है, लेकिन हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है।

2009 में किया था डेब्यू

किम से-रॉन ने साल 2009 में ‘ए ब्रैंड न्यू लाइफ’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने ‘द मैन फ्रॉम नोव्हेयर’ (2010) में दमदार एक्टिंग की। उन्होंने ‘द नेबर्स’ (2012), ‘हाय! स्कूल-लव ऑन’ (2014), ‘सीक्रेट हीलर’ (2016) और हाल ही में नेटफ्लिक्स के ‘ब्लडहाउंड्स’ (2023) में नजर आई थीं।

ड्रिंक एंड ड्राइव केस में फंसी थीं किम

साल 2022 में किम एक कॉन्ट्रोवर्सी में भी फंसी थीं। वो सियोल में एक हाई-प्रोफाइल ड्रिंक एंड ड्राइव केस में शामिल थीं, जिसके कारण उनपर 20 मिलियन वॉन ($13,850) का जुर्माना लगाया गया। हालांकि, बाद में किम ने पब्लिकली माफी भी मांगी और अपने एक्टिंग करियर से ब्रेक भी ले लिया था।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *