kiran rao reveals one of her main issues after she started dating Aamir Khan in early 2000s | किरण राव ने बताई आमिर के साथ अपनी लव स्टोरी: बोलीं- ‘स्वदेश’ की शूटिंग के दौरान हमारा रोमांस शुरू हुआ था, वह बहुत ज्यादा सिंपल हैं
मनोरंजन

kiran rao reveals one of her main issues after she started dating Aamir Khan in early 2000s | किरण राव ने बताई आमिर के साथ अपनी लव स्टोरी: बोलीं- ‘स्वदेश’ की शूटिंग के दौरान हमारा रोमांस शुरू हुआ था, वह बहुत ज्यादा सिंपल हैं

Spread the love


23 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आमिर खान की एक्स वाइफ और प्रोड्यूसर किरण राव ने हाल ही में उनके साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि उनका प्यार फिल्म स्वदेश की शूटिंग के दौरान शुरू हुआ था। लेकिन उस समय इंटरनेट नहीं था तो बात करने में काफी परेशानी होती थी।

फिल्मफेयर के साथ बातचीत में किरण राव ने कहा, ‘हमारे पास मोबाइल और इंटरनेट से पहले बातें करने के कई तरीके थे। इंटरनेट हर जगह नहीं था तो ऐसे में कभी-कभी नेटवर्क पाने के लिए हमें पहाड़ी पर चढ़ना पड़ता था। असल में 2004 में स्वदेश की शूटिंग के दौरान हमारे रोमांस की शुरुआत हुई थी। उस समय मैं स्वदेश की शूटिंग में थी और वह मंगल पांडे की शूटिंग कर रहे थे।’

आमिर और किरण की मुलाकात फिल्म 'लगान' के सेट पर हुई थी।

आमिर और किरण की मुलाकात फिल्म ‘लगान’ के सेट पर हुई थी।

किरण ने कहा, ‘आमिर बहुत फिल्मी नहीं हैं। हमारे बीच कई ऐसी बातें थीं जो कॉमन थीं, इसलिए हमारे पास बात करने के लिए बहुत कुछ होता था। वह स्टार होने के बावजूद बिल्कुल आम इंसान की तरह रहते थे। शूटिंग के दौरान भी वह पूरी तरह से नॉर्मल रहते थे। उन्हें देखकर ऐसा लगता था कि जैसे वह क्रू के एक सदस्य हों।’

किरण ने कहा, ‘मैं उन्हें (आमिर) अच्छे से जानती थी, इसलिए मुझे कभी भी उनके स्टारडम का दबाव महसूस नहीं हुआ। उन्हें पता था कि मैं कैसी हूं, तो यह उन पर था कि वह मुझे भी समझें। मुझे लगता है कि उन्होंने मुझसे किसी खास तरीके से बर्ताव करने की उम्मीद नहीं की थी, इसलिए कोई परेशानी नहीं हुई।’

कपल तलाक के बाद भी मिलकर अपने 12 साल के बेटे आजाद की को-पैरेंटिंग करते हैं।

कपल तलाक के बाद भी मिलकर अपने 12 साल के बेटे आजाद की को-पैरेंटिंग करते हैं।

किरण की मानें तो उस समय उनके पास उतने कपड़े नहीं थे, जितने एक पब्लिक फिगर के पास होने चाहिए थे। इसलिए जब वे डेट करने लगे, तो उन्हें जल्दी से अपनी वॉर्डरोब बदलनी पड़ी। हालांकि, उन्हें फैशन में दिलचस्पी थी, लेकिन उनके पास इतना पैसा नहीं था कि वह ज्यादा एक्सपेरिमेंट कर सकें, इसलिए वह सस्ते ब्रांड्स या स्ट्रीट मार्केट्स से शॉपिंग करती थीं।

16 साल तक चला था आमिर-किरण का रिश्ता आमिर और किरण 24 साल पहले फिल्म ‘लगान’ की शूटिंग के दौरान मिले थे। किरण इस फिल्म की असिस्टेंट डायरेक्टर थीं। लेकिन दोनों के बीच प्यार की शुरुआत फिल्म स्वदेश की शूटिंग के दौरान हुई थी। दोनों ने दिसंबर 2005 में शादी की थी। इसके 16 साल बाद कपल ने जुलाई 2021 में अपना तलाक कन्फर्म किया था।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *