इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के पहले मैच में शनिवार (22 मार्च) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हरा दिया। कोलकाता के ईडन गार्डन में आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 174 रन बनाए। इसके जवाब में आरसीबी ने विराट कोहली और फिल साल्ट की अर्धशतकीय पारी के दम पर 7 विकेट से जीत हासिल की।
रजत पाटीदार की कप्तानी में इस मैच में आरसीबी ने 16.2 ओवर में 3 विकेट पर 177 रन बनाए। रजत की कप्तानी में आरसीबी ने सीजन की शुरुआत जीत के साथ की तो वहीं डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर को अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में पहले ही मैच में हार मिली। इस जीत के साथ आरसीबी ने 2 अंक हासिल किए। क्रुणाल पंंड्या को उनकी शानदार बॉलिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
आरसीबी की पारी, फिल साल्ट व कोहली के अर्धशतक
आरसीबी के लिए ओपनर बल्लेबाज फिल साल्ट ने अच्छी पारी खेली और वो 31 गेंदों पर 56 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपना अर्धशतक 25 गेंदों पर पूरा किया था। तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए देवदत्त पडीक्कल ने 10 गेंदों पर 10 रन बनाए और आउट हो गए। कोहली ने इस मुकाबले में 30 गेंदों परअपना अर्धशतक पूरा किया। कप्तान रजत पाटीदार ने इस मैच में 16 गेंदों पर 34 रन की तेज पारी खेली। कोहली ने इस मैच में नाबाद 59 रन की पारी खेली तो वहीं लियाम लिविंगस्टोन भी 5 गेंदों पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे। केकेआर के लिए वैभव अरोड़ा, वरुण और नरेन ने एक-एक विकेट लिए।
केकेआर की पारी, रहाणे ने लगाया अर्धशतक
कोलकाता के लिए अजिंक्य रहाणे ने 31 गेंद पर 56 रन बनाए। सुनील नरेन ने 26 गेंद पर 44 रन बनाए। अंगकृष रघुवंशी ने 30 और रिंकू सिंह ने 12 रन बनाए। क्विंटन डिकॉक 4, वेंकटेश अय्यर 6, आंद्रे रसेल 4, और हर्षित राणा 5 रन बनाकर आउट हुए। स्पेंसर जॉनसन 1 और रमनदीप सिंह 6 रन बनाकर नाबाद रहे।
Indian Premier League, 2025
Kolkata Knight Riders
174/8 (20.0)
vs
Royal Challengers Bengaluru
177/3 (16.2)
Match Ended ( Day – Match 1 )
Royal Challengers Bengaluru beat Kolkata Knight Riders by 7 wickets
बेंगलुरु के लिए क्रुणाल पंड्या ने 3 विकेट लिए। जोश हेजलवुड ने 2 विकेट लिए। यश दयाल, रसिख सलाम डार और सुयश शर्मा ने 1-1 विकेट लिए। आरसीबी 3 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर के साथ उतरी। उसने भुवनेश्वर कुमार को मौका नहीं दिया। कोलकाता भी 3 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर के साथ उतरी।
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग 11
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर ऑप्शन
एनरिक नॉर्खिया, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसौदिया।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग 11
विराट कोहली, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल।
इम्पैक्ट प्लेयर ऑप्शन
देवदत्त पडिक्कल, अभिनंदन सिंह, मनोज भंडागे, रोमारियो शेफर्ड, स्वप्निल सिंह।
Live Updates
Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bengaluru LIVE Score: केकेआर ने 7 विकेट से जीता मैच
आरसीबी ने रजत पाटीदार की कप्तानी में सीजन की शुरुआत शानदार तरीके से की और केकेआर को उनके घर में ही 7 विकेट से हरा दिया। एक तरफ जहां रजत ने कप्तानी डेब्यू में पहला मैच जीता तो वहीं दूसरी तरफ अजिंक्य रहाणे को केकेआर के लिए कप्तानी डेब्यू में हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ आरसीबी ने 2 अंक भी अर्जित किए। आरसीबी के बॉलर क्रुणाल पंड्या को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bengaluru LIVE Score: रजत आउट हुए
आरसीबी ने तीसरा विकेट कप्तान रजत पाटीदार के रूप में गंवाया। उन्होंने इस मैच में 16 गेंदों पर 34 रन की पारी खेली और वैभव अरोड़ा की गेंद पर रिंकू सिंह ने उनका कैच लपका। आरसीबी को अब जीत के लिए 27 गेंदों पर 13 रन बनाने हैं।
Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bengaluru LIVE Score: रजत पाटीदार की तेज बैटिंग
आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार काफी तेज गति से बैटिंग कर रहे हैं। उन्होंने 15वें ओवर में हर्षित राणा की गेंद पर 4 चौके लगाए। आरसीबी ने 15 ओवर में 2 विकेट पर 157 रन बना लिए हैं। अब जीत के लिए 30 गेंदों पर 18 रन की जरूरत है। कोहली भी 58 रन पर नाबाद हैं।
Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bengaluru LIVE Score: आरसीबी को जीत के लिए 36 गेंदों पर 37 रन की जरूरत
आरसीबी को अगले 6 ओवर में यानी 36 गेंदों पर जीत के लिए 37 रन बनाने हैं। कोहली अर्धशतक लगा चुके हैं और टीम को जीत की तरफ लेकर जा रहे हैं। उनका साथ रजत पाटीदार दे रहे हैं और आरसीबी के लिए जीत हासिल करना मुश्किल नहीं लग रहा है। केकेआर बैकफुट पर हैं और इस टीम के बॉलर असरहीन नजर आ रहे हैं।
Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bengaluru LIVE Score: कोहली का अर्धशतक
कोहली ने इस मैच में 30 गेंदों पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। ये आईपीएल में उनका 55वां अर्धशतक रहा। वहीं आरसीबी को अब जीत के लिए इस मैच में 43 गेंदों पर 49 रन बनाने हैं।
Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bengaluru LIVE Score: आरसीबी का दूसरा विकेट गिरा
आरसीबी ने अपना दूसरा विकेट देवदत्त पडीक्कल के रूप में गंवाया और उन्होंने 10 गेंदों पर 10 रन बनाए। उन्हें सुनील नरेन ने आउट किया। अब चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए कप्तान रजत पाटीदार आए हैं। आरसीबी ने 12 ओवर में 2 विकेट पर 119 रन बना लिए हैं।
Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bengaluru LIVE Score: आरसीबी का स्कोर 100 के पार
आरसीबी ने 11 ओवर में एक विकेट पर 115 रन बना लिए हैं। जीत के लिए अब 54 गेंदों पर 60 रन की जरूरत है। आरसीबी के हाथों में मैच है और केकेआर के वापसी के लिए विकेट निकालने की जरूरत है। कोहली अभी 48 रन पर खेल रहे हैं।
Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bengaluru LIVE Score: फिल साल्ट 56 रन बनाकर आउट
फिल साल्ट ने शानदार पारी खेली और 56 रन बनाकर आउट हो गए। पहले विकेट के लिए उन्होंने कोहली के साथ मिलकर 95 रन की साझेदारी पहले विकेट के लिए की। उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने आउट किया। अब तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए देवदत्त पडीक्कल आए हैं। आरसीबी ने 9 ओवर में एक विकेट पर 96 रन बना लिए हैं।
Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bengaluru LIVE Score: फिल साल्ट 25 गेंद पर अर्धशतक ठोका
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 7 ओवर में बगैर विकेट के 86 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 78 गेंद पर 89 रन चाहिए। फिल साल्ट 25 गेंद पर 50 और विराट कोहली 17 गेंद पर 34 रन बनाकर क्रीज पर।
IPL 2025 KKR vs RCB LIVE Score: पावरप्ले में 80 रन बने
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 6 ओवर में बगैर विकेट के 80 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 84 गेंद पर 95 रन चाहिए। विराट कोहली 13 गेंद पर 29 रन बनाकर क्रीज पर। फिल साल्ट 23 गेंद पर 49 रन बनाकर क्रीज पर।
Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bengaluru LIVE Score: विराट कोहली और फिल साल्ट तूफानी बैटिंग
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 5 ओवर में बगैर विकेट के 75 रन। जीत के लिए 90 गेंद पर 100 रन चाहिए। विराट कोहली और फिल साल्ट तूफानी बैटिंग कर रहे हैं। स्पेंसर जॉनसन के ओवर में 17 रन बनाए। इससे पहले वरुण चक्रवर्ती के ओवर में 21 रन बने। कोहली 9 गेंद पर 25 और साल्ट 21 गेंद पर 48 रन बनाकर क्रीज पर।
IPL 2025 KKR vs RCB LIVE Score: वैभव अरोड़ा के ओवर में 20 रन बने
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 3 ओवर में 39 रन ठोक दिए हैं। जीत के लिए 138 रन चाहिए। वैभव अरोड़ा के ओवर में 20 रन बने। विराट कोहली 4 गेंद पर 11 और फिल साल्ट 14 गेंद पर 24 रन बनाकर क्रीज पर।
LIVE Cricket Score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बल्लेबाजी शुरू
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। फिल साल्ट और विराट कोहली क्रीज पर। वैभव अरोड़ा ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की। साल्ट ने पहली ही गेंद पर चौका जड़ा। अगली गेंद वाइड रही। चौथी गेंद पर 1 रन आया। कोहली ने चौके से खाता खोला। बेंगलुरु का स्कोर 1 ओवर में बगैर विकेट के 12 रन। जीत के लिए 163 रन चाहिए।
IPL 2025 KKR vs RCB LIVE Score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बल्लेबाजी शुरू
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। फिल साल्ट और विराट कोहली क्रीज पर। वैभव अरोड़ा ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की। साल्ट ने पहली ही गेंद पर चौका जड़ा। अगली गेंद वाइड रही। चौथी गेंद पर सिंगल आया। विराट कोहली ने भी चौके से खाता खोला। बेंगलुरु ने पहले ओवर का बगैर विकेट के 12 रन बनाए। जीत के लिए 163 रन चाहिए।
Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bengaluru LIVE Score: बेंगलुरु की गेंदबाजी
बेंगलुरु के लिए क्रुणाल पंड्या ने 3 विकेट लिए। जोश हेजलवुड ने 2 विकेट लिए। यश दयाल, रसिख सलाम डार और सुयश शर्मा ने 1-1 विकेट लिए।
IPL 2025 KKR vs RCB LIVE Score: कोलकाता की पारी
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 174 रन बनाए। अजिंक्य रहाणे ने 31 गेंद पर 56 रन बनाए। सुनील नरेन ने 26 गेंद पर 44 रन बनाए। अंगकृष रघुवंशी ने 30 और रिंकू सिंह ने 12 रन बनाए। क्विंटन डिकॉक 4, वेंकटेश अय्यर 6, आंद्रे रसेल 4, और हर्षित राणा 5 रन बनाकर आउट हुए। स्पेंसर जॉनसन 1 और रमनदीप सिंह 6 रन बनाकर नाबाद रहे।
LIVE Cricket Score: कोलकाता ने बेंगलुरु को दिया 175 का टारगेट
जोश हेजलवुड ने हर्षित राणा को आखिरी ओवर में आउट किया। उन्होंने 5 रन बनाए। आखिरी ओवर में 5 रन बने। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 174 रन बनाए। स्पेंसर जॉनसन 1 और रमनदीप सिंह 6 रन बनाकर नाबाद रहे।
IPL 2025 KKR vs RCB LIVE Score: अंगकृष रघुवंशी को यश दयाल ने पवेलियन भेजा
अंगकृष रघुवंशी को यश दयाल ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 21 गेंद पर 30 रन बनाए। रमनदीप सिंह 6 रन बनाकर क्रीज पर। कोलकाता नाइट राइडर्स 18.5 ओवर में 7 विकेट पर 168 रन बनाए। रमनदीप सिंह 6 रन बनाकर क्रीज पर।
Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bengaluru LIVE Score: आंद्रे रसेल आउट
आंद्रे रसेल आउट हो गए हैं। सुयश शर्मा ने बोल्ड किया। उन्होंने 4 रन बनाए। कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 15.4 ओवर में 6 विकेटपर 150 रन। अंगकृष रघुवंशी 19 रन बनाकर क्रीज पर।
LIVE Cricket Score: क्रुणाल पंड्या ने रिंकू सिंह को पवेलियन भेजा
क्रुणाल पंड्या ने रिंकू सिंह को पवेलियन भेजा। उन्होंने 12 रन बनाए। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15 ओवर में 5 विकेट पर 145 रन बनाए। अंगकृष रघुवंशी 18 रन बनाकर क्रीज पर। आंद्र रसेल नए बल्लेबाज हैं।
IPL 2025 KKR vs RCB LIVE Score: वेंकटेश अय्यर को क्रुणाल पंड्या ने पवेलियन भेजा
वेंकटेश अय्यर को क्रुणाल पंड्या ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 6 रन बनाए। रिंकू सिंह नए बल्लेबाज हैं। कोलकाता ने 12.4 ओवर में 4 विकेट पर 128 रन बनाए।
Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bengaluru LIVE Score: अजिंक्य रहाणे को क्रुणाल पंड्या ने पवेलियन भेजा
अजिंक्य रहाणे को क्रुणाल पंड्या ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 31 गेंद पर 56 रन बनाए। वेंकटेश अय्यर और अंगकृष रघुवंशी क्रीज पर। कोलकाता का स्कोर 10.3 ओवर में3 विकेट पर 109 रन।
LIVE Cricket Score: सुनील नरेन को रसिख सलाम ने पवेलियन भेजा
सुनील नरेन को रसिख सलाम ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 44 रन बनाए। अजिंक्य रहाणे 55 रन बनाकर क्रीज पर। कोलकाता का स्कोर 10 ओवर में 2 विकेट पर 107 रन। वेंकटेश अय्यर नए बल्लेबाज हैं। रहाणे और नरेन ने 103 रन की साझेदारी टूटी।
IPL 2025 KKR vs RCB LIVE Score: अजिंक्य रहाणे ने छक्के से अर्धशतक पूरा किया
अजिंक्य रहाणे ने छक्के से अर्धशतक पूरा किया। वह 27 गेंद पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 54 रन बनाकर क्रीज पर। सुनील नरेन 19 गेंद पर 22 रन बनाकर क्रीज पर। कोलकाता का स्कोर 8.4 ओवर में 1 विकेट पर 86 रन।
IPL 2025 KKR vs RCB LIVE Score: रहाणे और नरेन के बीच 70 रन की साझेदारी
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 ओवर में 1 विकेट पर 74 रन बनाए। अजिंक्य रहाणे 45 और सुनील नरेन 22 रन बनाकर क्रीज पर। 43 गेंद पर 70 रन बने।
Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bengaluru LIVE Score: अजिंक्य रहाणे की तूफानी बल्लेबाजी
अजिंक्य रहाणे ने तूफानी बल्लेबाजी की है। उन्होंने 16 गेंद पर 39 रन ठोक दिए हैं। सुनील नरेन 17 रन बनाकर क्रीज पर। कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 6 ओवर में 1 विकेट पर 60 रन। यश दयाल के ओवर में 20 रन बने। रहाणे ने 2 चौके और 1 छक्का जड़ा। नरेन ने 1 चौका जड़ा।
IPL 2025 KKR vs RCB LIVE Score: रसिख सलाम को अजिंक्य रहाणे ने 1 चौका और 2 छक्के जड़े
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गेंदबाजी में बदलाव किया। रसिख सलाम को अजिंक्य रहाणे ने 1 चौका और 2 छक्के जड़े। वह 8 गेंद पर 16 रन बनाकर क्रीज पर। सुनील नरेन 5 रन बनाकर क्रीज पर। कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 4 ओवर में 1 विकेट पर 25 रन।
LIVE Cricket Score: सुनील नरेन संघर्ष करते नजर आ रहे हैं
सुनील नरेन संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। कोलकाता ने 3 ओवर में 1 विकेट पर 9 रन बनाए। सुनील नरेन ने जोश हेजलवुड के ओवर में चौका जड़ा। वह 11 गेंद पर 5 रन बनाकर क्रीज पर। अजिंक्य रहाणे 2 गेंद पर बगैर खाता खोले क्रीज पर।
IPL 2025 KKR vs RCB LIVE Score: कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी शुरू
कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। क्विंटन डिकॉक और सुनील नरेन क्रीज पर। जोश हेजलवुड ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की। डिकॉक ने दूसरी गेंद पर चौका जड़ा। अगली गेंद सुयश शर्मा ने कैच छोड़ा। पांचवीं गेंद पर जितेश शर्मा ने कैच लपका। कोलकाता का स्कोर 0.5 ओवर में 1 विकेट पर 4 रन। अजिंक्य रहाणे क्रीज पर।
IPL 2025 KKR vs RCB LIVE Score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग 11
विराट कोहली, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल।
इम्पैक्ट प्लेयर ऑप्शन – देवदत्त पडिक्कल, अभिनंदन सिंह, मनोज भंडागे, रोमारियो शेफर्ड, स्वप्निल सिंह।