Kriti sanon blouse back design Blouse Stitching Tips
ब्रेकिंग न्यूज़

Kriti sanon blouse back design Blouse Stitching Tips

Spread the love


Blouse Stitching Tips: बॉलीवुड की स्टाइलिश हसीनाओं में कृति सैनन का नाम भी शुमार है। अपने ड्रेसिंग सेंस के जरिए कृति अक्सर इवेंट में ग्लैमर का तड़का लगाती रहती हैं। एक्ट्रेस के वेस्टर्न के साथ-साथ ट्रेडिशनल लुक्स को भी फैंस खूब प्यार देते हैं। जब भी वो साड़ी पहनकर देसी अंदाज में निकलती हैं तो उनका किलर लुक सोशल मीडिया पर छा जाता है। अगर आप भी Kriti Sanon की तरह परफेक्ट फिटिंग का ब्लाउज सिलवाना (readymade blouse)चाहती हैं तो यहां हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं। इससे आप लगभग 500 रुपये में ही ‘परम सुंदरी’ की तरह ग्लैमरस लुक में नजर आ सकती हैं।

इसके लिए आप उनके इंस्टाग्राम से कोई भी डिजाइंस (latest blouse design) चुनकर अपने लिए फैब्रिक खरीदकर खुद कस्टमाइज करवा सकती हैं। साड़ी के साथ-साथ ब्लाउज को कई सारे ड्रेस के साथ पेयर किया जाता है। आजकल ट्रेडिशनल वियर को मॉडर्न लुक देने के लिए महिलाएं स्टाइलिंग पर बहुत ध्यान देती हैं। कई सारे ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ ब्लाउज को पहना जाता है। इसके कई डिजाइंस मार्केट में रेडीमेड मिल जाते हैं। वहीं कई बार महिलाएं सेलेब्स जैसी फिटिंग और लुक के लिए इसे फैब्रिक लेकर बनवाती हैं। अगर आप भी इसे कस्टमाइज करवाने का सोच रही हैं तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें।

कृति जैसा फिटिंग का ब्लाउज बनवाने के लिए करें ये काम

ब्लाउज का लुक उसकी फिटिंग पर निर्भर करता है। ब्लाउज देखने में तभी अच्छा लगता है जब उसकी फिटिंग सही से आई हो। परफेक्ट तरीके से फिटिंग लाने के लिए आप ब्रा पहनने के साथ-साथ ब्लाउज बनवाते समय उसमें कप्स भी लगवा सकती हैं। अच्छी फिटिंग के लिए ब्लाउज को सिलवाते समय ही उसमें कप्स लगवाएं।

स्टाइलिश लुक पाने के लिए ऐसी बनवाएं ब्लाउज की स्लीव्स

महंगे रेडीमेड ब्लाउज में इन दिनों स्ट्रैप डिजाइन या मिड लेंथ की स्लीव्स का फैशन देखने को मिल रहा है। इस तरह के ब्लाउज लगभग उम्र की महिलाओं पर अच्छे लगेंगे। स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप ब्लाउज सिलवाते समय उसमें कोल्ड या ऑफ शोल्डर स्लीव्स भी बनवा सकती हैं। अगर आपका फैब्रिक बिल्कुल सिंपल है तो इसे महंगा दिखाने के लिए आप उसमें छोटे साइज वाली बीड्स की बनी लटकन भी लगवा सकती हैं।

ब्लाउज में कैसी लेस लगवाएं ?

ब्लाउज को पार्टी वियर दिखाने के लिए आप उसमें लेस लगवा सकती हैं। पूरे ब्लाउज की जगह आप सिर्फ नेकलाइन से लेकर बैक में लेस लगवाएं। लेस में आपको कई तरह की डिजाइन के ऑप्शन मिल जाएंगे। साड़ी के साथ पहनने के लिए अगर ब्लाउज बनवा रही हैं तो आपको गोटा-पट्टी लेस का इस्तेमाल करना चाहिए।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *