lalu prasad yadav ed questions in land for job interrogation irctc railway scam
ब्रेकिंग न्यूज़

lalu prasad yadav ed questions in land for job interrogation irctc railway scam

Spread the love


Land For Job Case: पूर्व रेल मंत्री और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने लैंड फॉर जॉब केस में पूछताछ की है। HT की रिपोर्ट के अनुसार, ED के अधिकारियों ने लालू से एक के बाद एक तीखे सवाल पूछे है। ईडी ने अलग-अलग पदों पर हुई भर्तियों और उनके लालू के परिजनों से संबंधों को लेकर भी सवाल उठाए हैं।

ईडी के अधिकारियों ने लालू यादव से पूछा कि किशुन देव राय ने अपनी जमीन तीन हजार वर्ग फीट महज 3 लाख 75 हजार रुपये में राबड़ी देवी को क्यों बेची थी? इसके अलावा ईडी ने राज कुमार सिंह और मिथिलेश कुमार और अजय कुमार से मुलाकात को लेकर भी सवाल पूछे थे।

आज की बड़ खबरें

‘मिलने के बाद कैसे लगी ग्रुप डी में नौकरी’

ईडी ने पूछा कि जब राज कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार और अजय कुमार से उनकी मुलाकात हुई, उसके बाद ही कैसे उन तीनों को मध्य रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी मिल गई। इसके अलावा महुआबाग निवासी संजय राय ने भी क्यों अपनी 3375 वर्ग फीट जमीन, राबड़ी देवी को 3,75000 रुपये में बेची?

कर्पूरी ठाकुर की तरह लालू यादव को भी देना पड़ेगा भारत रत्न, तेजस्वी यादव बोले- जो आज गाली देते हैं…

मीसा भारती को ही क्यों बेची गई जमीन?

ईडी ने लालू यादव से यह भी पूछा कि राबड़ी देवी के नाम जमीन की रजिस्ट्री होने के बाद ही संजय रॉय और उसके परिवार के दो सदस्यों को नौकरी कैसे मिल गई। इसके अलावा किरण देवी ने अपनी जमीन महज 370000 रुपये में उनकी बेटी मीसा भारती को क्यों बेची? मिलने के बाद केस हजारी राय के भतीजे दिलचंद्र कुमार और प्रेम चंद्र कुमार की नौकरी वेस्टर्न रेलवे में लग गई?

‘कभी साथी-कभी विरोधी’, कैसे समय-दर-समय बदलते रहे नीतीश-लालू के संबंध

4 घंटे तक चली पूछताछ

बता दें कि लालू प्रसाद यादव आज पटना में पूछताछ के नोटिस के चलते ED के दफ्तर पहुंचे थे। यहां ED के अधिकारियों ने उनसे करीब 4 घंटे तक सवाल पूछे और कुछ तीखे सवाल भी रखे। वहीं करीब 4 घंटे तक चली पूछताछ के बाद लालू यादव वापस 3 बजे घर के लिए रवाना हुए।

बता दें कि लालू को तलब करने से एक दिन पहले मंगलवार को ईडी ने राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव से चार-चार घंटे तक अलग-अलग बिठाकर पूछताछ की थी। ईडी के अधिकारियों ने जमीन के बदले नौकरी मामले से जुड़े सवालों की लिस्ट दोनों के सामने रखी और उनसे जवाब मांगा।

लालू की ललकार, तेजस्वी की यात्राएं और नीतीश की योजनाएं…. दिल्ली के बाद बिहार का दंगल, कौन किस पर भारी?

RJD के ‘तेजस्वी’ सेनापति दे पाएंगे नीतीश कुमार को टक्कर? लालू यादव ने बिहार चुनाव के लिए बनाया है खास प्लान





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *