L&T महिला कर्मचारियों को पीरियड लीव देगी:  ‘आंख के बदले आंख’ की तर्ज पर टैरिफ लगाएंगे ट्रम्प; जियोस्टार 1100 कर्मचारियों को निकालेगी
ऑटो-ट्रांसपोर्ट

L&T महिला कर्मचारियों को पीरियड लीव देगी: ‘आंख के बदले आंख’ की तर्ज पर टैरिफ लगाएंगे ट्रम्प; जियोस्टार 1100 कर्मचारियों को निकालेगी

Spread the love


नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर अमेरिका की ओर से भारत पर लगाए जाने वाले टैरिफ से जुड़ी रही। ट्रंप सरकार 2 अप्रैल से भारत पर ‘आंख के बदले आंख’ की तर्ज पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाएगी। इसका मतलब यह कि भारत जितना टैरिफ अमेरिकी कंपनियों से आने वाले सामान पर लगाएगा, अमेरिका भी उतना ही टैरिफ भारतीय कंपनियों के अमेरिका जाने वाले सामान पर लगाएगा।

इधर, फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) ब्रिटानिया के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रंजीत सिंह कोहली ने रिजाइन कर दिया है। वही, कंस्ट्रक्शन कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) अपनी महिला कर्मचारियों को हर महीने एक दिन का पीरियड लीव देने की घोषणा की है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. ब्रिटानिया CEO और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रंजीत कोहली ने इस्तीफा दिया: सितंबर 2022 में CEO बने थे, बेहतर अवसर के लिए छोड़ी कंपनी

फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) ब्रिटानिया के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रंजीत सिंह कोहली ने रिजाइन कर दिया है। रंजीत ने बताया कि बेहतर अपॉर्चुनिटी के लिए उन्होंने कंपनी छोड़ी है। कोहली 26 सितंबर 2022 को ब्रिटानिया के CEO बने थे। 14 मार्च को कंपनी में उनका आखिरी दिन होगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. ‘आंख के बदले आंख’ की तर्ज पर टैरिफ लगाएंगे ट्रम्प: भारत को हर साल ₹61 हजार करोड़ का नुकसान, अमेरिकी सामान सस्ते हो सकते हैं

अमेरिका 2 अप्रैल से भारत पर ‘आंख के बदले आंख’ की तर्ज पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाएगा। इसका मतलब यह कि भारत जितना टैरिफ अमेरिकी कंपनियों से आने वाले सामान पर लगाएगा, अमेरिका भी उतना ही टैरिफ भारतीय कंपनियों के अमेरिका जाने वाले सामान पर लगाएगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. L&T महिला कर्मचारियों को पीरियड लीव देगी: महिला दिवस से पहले चैयरमैन सुब्रह्मण्यन का ऐलान, SC भी कह चुका- सरकार इसपर नियम बनाए

कंस्ट्रक्शन कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) अपनी महिला कर्मचारियों को हर महीने एक दिन का पीरियड लीव देने की घोषणा की है। कंपनी के चेयरमैन SN सुब्रह्मण्यन ने 8 मार्च के महिला दिवस से पहले ये फैसला लिया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. जियोस्टार 1100 कर्मचारियों को निकालेगी: 1 साल तक की सैलरी भी देगी, वॉल्ट डिज्नी के साथ मर्जर के बाद गैर-जरूरी रोल खत्म कर रही कंपनी

जियोस्टार अपने 1100 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने जा रही है। इसकी पेरेंट कंपनी वायाकॉम18 का वॉल्ट डिज्नी के साथ नवंबर 2024 में मर्जर के बाद कुछ कर्मचारियों के रोल ओवरलैप हो रहे थे। यानी एक पोजिशन पर दो लोग हो रहे थे। इसलिए कंपनी ने यह फैसला लिया है। इस बात की जानकारी मींट ने सोर्सेस के हवाले से दी है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…



Source link

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *