Lucknow: चंद्रिका देवी मंदिर में दुकानदारों की गुंडई, प्रसाद लेने से मना किया तो श्रद्धालुओं को दौड़ाकर पीटा
होम

Lucknow: चंद्रिका देवी मंदिर में दुकानदारों की गुंडई, प्रसाद लेने से मना किया तो श्रद्धालुओं को दौड़ाकर पीटा

Spread the love


राजधानी लखनऊ में चंद्रिका देवी मंदिर के पास प्रसाद बेचने वाले दुकानदारों की गुंडई सोमवार को देखने को मिली। दुकानदारों ने एकजुट होकर श्रद्धालुओं को दौड़ाकर पीटा। वजह सिर्फ इतनी थी कि श्रद्धालुओं ने एक दुकानदार से प्रसाद लेने से मना कर दिया था। हमले में दो महिला श्रद्धालुओं को भी चोट आई है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर 11 नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है।

Trending Videos

अलीगंज के त्रिवेणीनगर शिवलोक कॉलोनी निवासी पियूष शर्मा दोपहर करीब 12 बजे बख्शी का तालाब स्थित चंद्रिका देवी मंदिर गए थे। साथ में उनकी बड़ी बहन पूजा, छोटा भाई ईशान, प्रिंस शर्मा, मित्र रंजीत कश्यप और उनकी बहन पूर्णिमा व भाई आशीष भी थे। 

साथियों को भी बुला लिया

पियूष का आरोप है कि गेट के पास दुकानदार अंकित ने प्रसाद खरीदने का दबाव बनाया। इन्कार पर अभद्रता करने लगा। विरोध पर मारपीट पर आमादा हो गया। आरोपी ने अपने साथियों व पास में दुकान लगाने वाले विकास सिंह, दीपू सिंह, प्रियांशु, दिलीप, कुलदीप, फूरे उर्फ कुलदीप, अंकुल, अरुण, हरिओम, गणेश और अन्य को बुला लिया।

यह भी पढ़ेंः- UP Weather News: गर्मी का सितम जारी, बुंदेलखंड समेत 15 जिलों में हीट वेव की चेतावनी; जानें अपने जिले का हाल

इसके बाद एकजुट होकर सभी ने श्रद्धालुओं पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने बेल्ट से पूरे परिवार को दौड़ाकर पीटा। बीच-बचाव करने आई महिलाओं को भी नहीं बख्शा। दुकानदारों ने हाथ में जो आया उसी से श्रद्धालुओं पर वार किया। कपड़े भी फाड़ दिए। कई श्रद्धालु जमीन पर गिर गए। काफी देर तक हंगामा चलता रहा।

वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस

श्रद्धालुओं पर हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद बीकेटी पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंची। पीड़ितों का आरोप है कि दुकानदारों ने आधे घंटे तक उत्पात मचाया। इस दौरान न तो समिति का कोई पदाधिकारी और न ही दूसरे दुकानदार बीच बचाव के लिए आए। पीड़ितों ने जान बचाने के लिए पुलिस को फोन किया। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि सभी घायलों का मेडिकल करवाया गया है। पांच आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।



Source link

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *