Mahakumbh : अमेरिका-रूस तक सनातन का डंका, विदेशी किशोरों में छाया संन्यास का क्रेज
होम

Mahakumbh : अमेरिका-रूस तक सनातन का डंका, विदेशी किशोरों में छाया संन्यास का क्रेज

Spread the love


Sanatan sting reaches America and Russia, craze for renunciation among foreign teenagers

संगम में डुबकी लगाकर रिक्शे से अपने गुरु के साथ शिविर में लौटते रूस के दिमित्रों।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


सनातन धर्म का डंका सात समंदर पार तक किस तरह बज रहा है, इसका विश्व समुदाय के सामने जीता-जागता उदाहरण महाकुंभ में आए बाल और किशोर संन्यासी प्रस्तुत कर रहे हैं। संगम की रेती पर अमेरिका, रूस और जर्मनी के कई बालकों और किशोरों ने सनातन से प्रभावित होकर अपनी संस्कृति और संस्कार दोनों बदल दिया है। ऐसे किशोर संगम की रेती पर माथे पर तिलक, सिर पर मोटी चोटी और धोती-रामनामी ओढ़कर प्रभु श्रीराम, भगवान शिव और कृष्ण को समझने का प्रयास कर रहे हैं।

Trending Videos

यूक्रेन के साथ तीन साल से युद्धरत रूस की राजधानी मास्को से आए दिमित्रो और डेनयिल संन्यास धारण कर संगम की रेती पर कड़ाके की ठंड में गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की पावन त्रिवेणी में डुबकी लगाकर वेद की ऋचाओं का पाठ कर रहे हैं। वह संतों के सानिध्य में देव भाषा संस्कृत भी सीख रहे हैं, ताकि वेद के श्लोकों का शुद्ध उच्चारण कर सकें। 11 वर्षीय दिमित्रो और 13 वर्षीय डेनियल ही नहीं ऐसे 50 से अधिक विदेशी बालक और किशोर महाकुंभ के दो स्नान पर्व बीतने तक सनातन संस्कृति को पूरी तरह अपना कर संन्यासी बन चुके हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *