Mahakumbh : देश की खूबसूरत युवती ने छोड़ा ग्लैमर का मोह, शंकराचार्य से दीक्षा लेकर बनी सनातनी
होम

Mahakumbh : देश की खूबसूरत युवती ने छोड़ा ग्लैमर का मोह, शंकराचार्य से दीक्षा लेकर बनी सनातनी

Spread the love


Mahakumbh: A beautiful girl of the country gave up the allure of glamour, became a Sanatani

इशिका तनेजा, अभिनेत्री।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


लंदन में पढ़ी-लिखी मिस इंडिया और मिस वर्ल्ड टूरिज्म का खिताब जीत चुकीं राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित फिल्म अभिनेत्री इशिका तनेजा ग्लैमर इंडस्ट्री को अलविदा कह अध्यात्म की राह पर चल पड़ी हैं। इशिका तनेजा अब इशिका श्री लक्ष्मी बनकर सनातन के प्रचार में जुट गई हैं। उन्होंने द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य सदानंद सरस्वती से गुरु दीक्षा ली है। उनका कहना है कि नेम और फेम के बावजूद उनका जीवन अधूरा सा लग रहा था। जीवन में सुख-शांति नहीं, बल्कि रियल लाइफ को सुंदर बनाना आवश्यक है। हर बेटी को धर्म की रक्षा करने और सनातन के लिए आगे आना चाहिए।

Trending Videos

सवाल: ऐसा क्या हुआ कि फिल्म इंडस्ट्री का मोह छोड़ कर आप धर्म के राह पर चल पड़ीं?

देखिए, हमने कई हिंदी फिल्मों में काम किया। लेकिन, मुझे जीवन में सुकून नहीं मिल रहा था। जो समय चल रहा है, ऐसे में युवक-युवतियों को सनातन के प्रचार में आने की जरूरत है। धर्म की रक्षा के लिए कार्य करने की जरूरत है। धर्म की रक्षा नहीं कर सकते तो सेवा तो कर ही सकते हैं। हमने शंकराचार्य सदानंद सरस्वती से दीक्षा ली। उन्होंने कृष्ण का भजन करने की आज्ञा दी। इसके बाद सनातन के प्रचार में जुट गई हूं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *