Mahakumbh: महाकुंभ में तकनीक से वीवीआईपी की सुरक्षा करेगा आईआईटी, 10 से अधिक वैज्ञानिकों की टीम को जिम्मेदारी
होम

Mahakumbh: महाकुंभ में तकनीक से वीवीआईपी की सुरक्षा करेगा आईआईटी, 10 से अधिक वैज्ञानिकों की टीम को जिम्मेदारी

Spread the love


Mahakumbh 2025 IIT will protect VVIPs with technology during Maha Kumbh

Mahakumbh
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


प्रयागराज में शुरू हो रहे महाकुंभ में शामिल होने वाली राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई गणमान्य हस्तियां की सुरक्षा में आईआईटी कानपुर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। प्रदेश सरकार ने आईआईटी को डिजिटल सिक्योरिटी के रिव्यू की जिम्मेदारी सौंपी है। 

Trending Videos

पूरे महाकुंभ की सिक्योरिटी को डबल चेक करने या बदलाव करने की पूरी छूट टीम के पास रहेगी। महोत्सव में हिस्सा लेने देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालुओं के अलावा कई बड़ी राजनीतिक, गैर राजनीतिक हस्तियां भी शामिल होने आएंगी। 

महाकुंभ में तकनीक की मदद से सुरक्षा को पुख्ता किया गया है। आईआईटी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, मशीन लर्निंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, साइबर सुरक्षा समेत अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर सुरक्षा के चक्रव्यूह को रिव्यू करेगा।

संस्थान के निदेशक प्रो. मणींद्र अग्रवाल की देखरेख में दस से अधिक वरिष्ठ वैज्ञानिकों की टीम लगातार प्रयागराज का दौरा कर डिजिटल सिक्योरिटी का निरीक्षण कर रही है। जगह-जगह सेंसर लगाए गए हैं। ड्रोन से निगरानी की जा रही है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *