Mahakumbh 2025 Live: पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने संगम में किया स्नान, बोले- यह बहुत ही महान अवसर है
होम

Mahakumbh 2025 Live: पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने संगम में किया स्नान, बोले- यह बहुत ही महान अवसर है

Spread the love


07:25 PM, 18-Feb-2025

स्नान के बाद पूर्व उपराष्ट्रपति बोले- यह बहुत ही महान अवसर है

महाकुंभ पर संगम में स्नान के बाद पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहा, ‘यह एक बहुत ही महान अवसर है। 144 साल में एक बार होने वाला यह महाकुंभ एक महान आयोजन है इसलिए मैं विनम्र महसूस कर रहा हूं और मैं यहां अपने परिवार के साथ आया और पवित्र स्नान किया। यहां पर प्रशासन ने जो अच्छा प्रबंध किया है मैं उसकी प्रशंसा करता हूं।’

07:20 PM, 18-Feb-2025

सपा सांसद राम गोपाल यादव बोले महाकुंभ में बहुत ज्यादा अव्यवस्था है

महाकुंभ पर समाजवादी पार्टी सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, ‘ये महाकुंभ नहीं बल्कि कुंभ है किसी शास्त्र में या धर्मग्रंथ में महाकुंभ का जिक्र नहीं है। महाकुंभ में अव्यवस्था बहुत ज्यादा है। लोगों को वहां पर बहुत कष्ट हो रहा है तमाम लोग मारे गए और उनके लिए एक बाबा कह रहे हैं कि मोक्ष मिल गया। ये इतने संवेदनहीन हो सकते हैं जिसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता है।’

07:13 PM, 18-Feb-2025

सपा सांसद डिंपल यादव ने ममता बनर्जी के बयान को लेकर कही ये बात 

सपा सांसद डिंपल यादव ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ‘मृत्यु कुंभ’ वाले बयान पर कहा, “इस बार बहुत निंदनीय घटनाएं घटी हैं। शासन और प्रशासन ने इसे छिपाने की कोशिश की थी तो हम केवल यह चाहते हैं कि सरकार सही आंकड़े बताए… सरकार ने कहा था कि 100 करोड़ लोगों की व्यवस्था है लेकिन वह नहीं थी…”

07:13 PM, 18-Feb-2025

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने महाकुंभ में किया स्नान

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मंगलवार को महाकुंभ में स्नान किया। उन्होंने कहा, ‘यहां पवित्र स्नान करके अलौकिक और जो शब्द मैं बोल नहीं सकता वैसा अनुभव था…मुझे बहुत ही अच्छा लगा और व्यवस्थाएं भी बहुत अच्छी हैं।’

06:12 PM, 18-Feb-2025

पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से लेकर आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने परिवार सहित किया स्नान

पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने अपने परिवार के साथ प्रयागराज में महाकुंभ 2025 में पहुंचकर पावन स्नान किया। इसके अलावा आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने अपने परिवार के साथ प्रयागराज में महाकुंभ 2025 पहुंचकर पावन स्नान किया। मशहूर सिंगर शान ने भी त्रिवेणी में डुबकी लगाई है। 

पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने परिवार सहित किया स्नान देखें वीडियो

पवन कल्याण ने परिवार सहित किया स्नान देखें वीडियो

05:48 PM, 18-Feb-2025

आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने आयोजन के लिए सीएम योगी का धन्यवाद किया

आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने महाकुंभ में पहुंचने पर कहा, ‘हमारी भाषा और संस्कृति अलग-अलग हो सकती हैं लेकिन हमारा धर्म एक है। महाकुंभ के आयोजन के लिए मैं योगी सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं। आधे से ज्यादा भारत यहां महाकुंभ में पहुंच रहा है। ये सदियों से चल रहा है। हमारे धर्म की निरंतरता अद्भुत है।’

05:39 PM, 18-Feb-2025

केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी बोले- यह दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक कार्यक्रम

महाकुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज पहुंचे केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा, ‘दुनिया के सबसे बड़ा आध्यात्मिक कार्यक्रम आज प्रयागराज में हो रहा है। इतना बड़ा कार्यक्रम आज तक दुनिया में नहीं हुआ है। ये कार्यक्रम हिन्दू समाज के शक्ति प्रदर्शन का भी कार्यक्रम है।’

04:48 PM, 18-Feb-2025

4 बजे तक 99.20 लाख लोगों ने किया स्नान

महाकुंभ में मंगलवार को दोपहर 4 बजे तक एक दिन में 99.20 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया। जबकि 17 फरवरी तक दर्ज आंकड़ों के मुताबिक, 54.31 करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके हैंं।

03:57 PM, 18-Feb-2025

दोपहर दो बजे तक 84.11 लाख श्रद्धालुओं ने किया स्नान

प्रयागराज महाकुंभ में मंगलवार को दोपहर 2 बजे तक एक दिन में 84.11 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया। जबकि 17 फरवरी तक दर्ज आंकड़ों के मुताबिक, 54.31 करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके हैंं।

03:13 PM, 18-Feb-2025

श्रद्धालुओं की स्कॉर्पियो में लगी आग

मध्य प्रदेश के मुरैना से आए श्रद्धालुओं की स्कॉर्पियो में आग लग गई। प्रयागराज के कीडगंज थाना क्षेत्र के बैरहना चौराहे पास हादसा हुआ। गाड़ी में पांच श्रद्धालु सवार थे। हादसे के दौरान चलती गाड़ी से छलांग लगाकर श्रद्धालुओं ने जान बचाई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हैं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *