MahaKumbh: 58 साल पहले बिंदु का देश तो छूटा पर गंगा से रिश्ता नहीं टूटा, 36 साल से लगातार करने आती हैं कल्पवास
होम

MahaKumbh: 58 साल पहले बिंदु का देश तो छूटा पर गंगा से रिश्ता नहीं टूटा, 36 साल से लगातार करने आती हैं कल्पवास

Spread the love


MahaKumbh 2025 Bindu left country 58 years ago but her relationship with Ganga did not break

36 सालों से बिंदु आ रही हैं प्रयागराज
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


देश तो 58 साल पहले ही छूट गया था, लेकिन मां गंगा से नाता आज तक नहीं टूट सका। अर्धकुंभ हो चाहें महाकुंभ बिंदु देवी कल्पवास के लिए पिछले 36 वर्षों से यहां पहुंच रही हैं। 80 साल की बिंदु गंगा से एकदम अपनी मां की तरह ही प्रेम करती हैं। 

Trending Videos

यही कारण है कि हर साल माघ के महीने में संगम के तट पर स्नान करने जरूर आती हैं। 1966 में बिंदु भारत से थाईलैंड चली गईं और वहीं की होकर रह गईं। त्रिवेणी के तट पर कल्पवास के लिए पहुंचीं बिंदु हर रोज गंगा में डुबकी लगा रही हैं। 

मूलरूप से गोरखपुर की रहने वाली बिंदु का शरीर अब अशक्त भी हो चुका है। इसीलिए दामाद और बेटी उनको कल्पवास कराने के लिए लेकर आए हैं। बिंदु देवी ने बताया कि वह पूरी तरह से कल्पवास के नियमों का पालन कर रही हैं। 

दर्शन, पूजन, स्नान और ध्यान नियमित रूप से हो रहा है। बताया कि वह अभी तक तीन महाकुंभ और कई अर्धकुंभ में शामिल हो चुकी हैं। इस बार थाइलैंड से सीधे प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने के लिए पहुंची हैं। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *