Mahavir Jayanti 2025 Rangoli Design- महावीर जयंती पर बनाएं रंगोली डिजाइन
ब्रेकिंग न्यूज़

Mahavir Jayanti 2025 Rangoli Design- महावीर जयंती पर बनाएं रंगोली डिजाइन

Spread the love


Mahavir Jayanti 2025 Rangoli Design: हर साल चैत्र शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को महावीर जयंती (Mahavir Jayanti) मनाई जाती है। जैन ग्रंथों के अनुसार जैन समाज के 24वें और अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर का इसी दिन जन्म हुआ था। ऐसे में हर साल जैन समुदाय के लोग इस दिन को बड़े धूमधाम से मनाते हैं। इस दिन उनके अनुयायी उनके द्वारा बताए गए शिक्षा का अनुसरण करते हैं।

भगवान महावीर के बचपन का नाम क्या था?

भगवान महावीर के बचपन का नाम वर्धमान था।  इनकी माता का नाम त्रिशला और पिता सिद्धार्थ थे। हालांकि, 30 साल की उम्र में उनका झुकाव अध्यात्म की ओर हो गया, जिसके बाद वह राजपाट छोड़कर तप करने चले गए।

कब है महावीर जयंती?

इस साल महावीर जयंती 10 अप्रैल यानी गुरुवार को मनाई जाएगी। 

P.C- Pinterest

भगवान महावीर स्वामी के जयंती पर आप उनकी तस्वीर के साथ उनके सिद्धांत को भी लिख सकते हैं। इसके साथ आप कमल के फूल और कलश को भी बना सकते हैं। यह देखने में काफी यूनिक लगेगा।

P.C- Pinterest

अहिंसा, सत्य, अचौर्य, ब्रह्मचर्य और अपरिग्रह का मार्ग दिखाने वाले महावीर स्वामी की जयंती के मौके पर आप पेड़ों के नीचे उनकी तपस्या करते हुए एक तस्वीर को दिखा सकते हैं।

P.C- Pinterest

भगावा महावीर स्वामी की जयंती के मौके पर आप हरे रंग में इस रंगोली को भी बना सकते हैं। इस रंगोली में एक पेड़ भी दिख रहा है, जो इस रंगोली को और भी खूबसूरत बना रहा है।

P.C- Pinterest

आप इस मौके पर भगावान महावीर की तस्वीर वाली रंगोली को भी बना सकते हैं।

उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। आगे पढ़िएः Baby Massage Day: गर्मियों में बच्चों की मालिश के लिए बेस्ट है ये Oil, मजबूत होंगी हड्डियां, दिनभर रहेंगे फ्रेश





Source link

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *