Mahoba: ट्रक ने टक्कर मारकर बाइक को 500 मीटर घसीटा, युवक की मौत
होम

Mahoba: ट्रक ने टक्कर मारकर बाइक को 500 मीटर घसीटा, युवक की मौत

Spread the love


Mahoba: Truck hit bike and dragged it for 500 meters, young man dies

मृतक पंकज अहिरवार व घटनास्थल पर जली पड़ी बाइक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर कस्बा कुलपहाड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मारकर कुचल दिया। युवक की मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना में बाइक ट्रक के आगे के हिस्से में फंस गई और 500 मीटर तक घसीटती चली गई। इससे बाइक में आग लग गई। भाग रहे ट्रक को पुलिस ने 20 किलोमीटर दूर पकड़ लिया। बहन की शादी की रस्मों के बीच भाई की मौत की खबर पहुंचने से खुशियां मातम में बदल गईं।

Trending Videos

कोतवाली कुलपहाड़ के गहरा पहाड़िया गांव निवासी दिनेश अहिरवार ने अपनी बेटी पूनम की शादी जिला औरैया में तय की थी। रविवार की रात बरात वधू पक्ष के दरवाजे पहुंची। रविदास मंदिर में बरात को ठहराया गया। इसके बाद टीका और जयमाला का कार्यक्रम शुरू हुआ। इसी दौरान पूनम का भाई पंकज अहिरवार (22) किसी सामान की जरूरत पड़ने पर रात 12 बजे बाइक से घर आ रहा था। तभी हाईवे पर गोंदी पुल के पास ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। पहिये की चपेट में आने से पंकज की मौके पर मौत हो गई जबकि ट्रक के आगे के हिस्से में फंसी बाइक 500 मीटर तक घिसटते हुए चली गई। आग लगने से बाइक पूरी तरह जल गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना को अंजाम देकर भाग रहे ट्रक को पकड़ने के लिए पनवाड़ी थाने को सूचना दी। तब 20 किलोमीटर दूर ट्रक को पकड़ा गया। हादसे में दुल्हन के भाई की मौत की सूचना शादी घर में पहुंचने से मातम छा गया। हालांकि, रात तीन बजे शेष रस्में पूरी कराकर दुल्हन को विदा कर दिया। पंकज तीन भाइयों में सबसे छोटा था। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि ट्रक को कब्जे में लिया है। रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *