Mahoba: बेकाबू कार ने चार बाइकों व एसडीएम की गाड़ी में मारी टक्कर, चार लोग घायल
होम

Mahoba: बेकाबू कार ने चार बाइकों व एसडीएम की गाड़ी में मारी टक्कर, चार लोग घायल

Spread the love


Mahoba: Uncontrolled car hits four bikes and SDM's car, four people injured

घायल लेखपाल रजनी का हालचाल लेते सीएमएस डॉ. पीके अग्रवाल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शहर के भीड़भाड़ वाले मार्ग में तेज रफ्तार कार एक के बाद एक चार बाइक सवारों और एसडीएम की गाड़ी में टक्कर मारते हुए निकल गई। आधा किमी क्षेत्र में कई लोगों को टक्कर मारने से राहगीरों में भगदड़ मच गई। दुर्घटना में दो लेखपाल समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एसडीएम ने अस्पताल पहुंच घायलों का हाल-चाल जाना। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया है।

Trending Videos

बुधवार की शाम करीब सात बजे शहर के मोहल्ला भटीपुरा से आ रहे कार चालक ने हवेली दरवाजा के पास बाइक सवार दो लेखपालों को टक्कर मार दी। इसके बाद चालक ने कार की रफ्तार और बढ़ा दी। 200 मीटर के अंतराल में एक के बाद एक के बाद एक तीन अन्य बाइकों में भी टक्कर मारी। इतना ही नहीं नगर पालिका के पास खड़ी एसडीएम की गाड़ी को भी कार टक्कर मारते हुए निकल गई। सूचना पर पुलिस ने कार का पीछा कर पकड़ लिया।

दुर्घटना में लेखपाल शिवराम (50) निवासी अतरार, ऑफिसर्स कॉलोनी निवासी रजनी (35), बड़ीहाट निवासी पंकज शर्मा (25) और एक अन्य युवक घायल हुए। उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया। एसडीएम जितेंद्र कुमार व सीएमएस डॉ. पवन कुमार अग्रवाल आदि ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का बेहतर उपचार के निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया कि बेकाबू कार ने चार से पांच बाइकों और उनकी गाड़ी में टक्कर मारी। कार चालल को हिरासत में लिया गया। कार्रवाई कराई जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *