Major News 2024: पीलीभीत में 30 वर्षों बाद हुई बड़ी मुठभेड़… तीन आतंकी ढेर; ये घटनाएं भी रहीं सुर्खियों में
होम

Major News 2024: पीलीभीत में 30 वर्षों बाद हुई बड़ी मुठभेड़… तीन आतंकी ढेर; ये घटनाएं भी रहीं सुर्खियों में

Spread the love


Year Ender 2024 Major News in Pilibhit encounter three terrorists killed

Pilibhit encounter
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पीलीभीत में छिटपुट घटनाओं से पूरे साल परेशान रहने वाली पुलिस ने साल के अंत में तीन खालिस्तान समर्थक आतकियों को मार गिराया। नब्बे के दशक में चरम पर रहे आतंकवाद के सफाए के बाद यह बड़ी मुठभेड़ मानी जा रही है। कुंडली खंगालने पर कई बड़े आतंकियों के नाम सामने आए हैं। फर्जी पासपोर्ट और वीजा का खेल भी सामने आया है। हालांकि अब मुठभेड़ के बाद जुड़ रहे तारों को सुलझाना और आतंकी नेटवर्क का राजफाश करना पुलिस के सामने चुनौती है। आतंकियों के मददगारों का मकसद क्या था… यह भी बड़ा सवाल बना हुआ है। 

Trending Videos

23 दिसंबर को हुई थी मुठभेड़ 

पंजाब के गुरदासपुर जिले के कलानौर थाने की बख्शीवाल पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने के बाद आतंकी वरिंदर सिंह उर्फ रवि, जसनप्रीत उर्फ प्रताप सिंह, गुरविंदर सिंह पूरनपुर पहुंचे थे। 20 से 21 दिसंबर के बीच तीनों हरजी होटल में ही रुके थे। 23 दिसंबर को तड़के पुलिस मुठभेड़ में तीनों मारे गए थे। मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकियों का इंग्लैंड में बैठा मददगार कुलबीर सिंह उर्फ सिद्ध बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से जुड़ा आतंकी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *