Pilibhit encounter
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पीलीभीत में छिटपुट घटनाओं से पूरे साल परेशान रहने वाली पुलिस ने साल के अंत में तीन खालिस्तान समर्थक आतकियों को मार गिराया। नब्बे के दशक में चरम पर रहे आतंकवाद के सफाए के बाद यह बड़ी मुठभेड़ मानी जा रही है। कुंडली खंगालने पर कई बड़े आतंकियों के नाम सामने आए हैं। फर्जी पासपोर्ट और वीजा का खेल भी सामने आया है। हालांकि अब मुठभेड़ के बाद जुड़ रहे तारों को सुलझाना और आतंकी नेटवर्क का राजफाश करना पुलिस के सामने चुनौती है। आतंकियों के मददगारों का मकसद क्या था… यह भी बड़ा सवाल बना हुआ है।