Hip Hop India Season 2: मलाइका अरोड़ा बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ कमाल की डांसर भी हैं। कई मूवीज में उन्होंने आइटम सांग्स पर डांस कर लोगों को अपना दीवाना बनाया है। इसके साथ ही वह छोटे पर्दे के कई डांस रियलिटी शो को जज करते हुए भी नजर आ जाती हैं। फिलहाल अभिनेत्री टीवी शो ‘हिप हॉप इंडिया’ के दूसरे सीजन को जज कर रही हैं, जो एमएक्स प्लेयर पर आता है। अब इस शो से एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह 16 साल के एक लड़के पर गुस्सा होते हुए नजर आ रही हैं।
दरअसल, लड़के ने डांस करते हुए मलाइका अरोड़ा के सामने कुछ ऐसी हरकत कर दी, जिसे देख एक्ट्रेस हैरान रह गईं। इसके बाद उन्होंने उस लड़के से उसकी मम्मी का नंबर मांगा और उसे काफी सुनाया। साथ ही शो में मौजूद अन्य कंटेस्टेंट्स ने भी उस लड़के को लेकर बात की। चलिए जानते हैं कि किसने क्या कहा।
बच्चे पर आया मलाइका को गुस्सा
दरअसल, पहला सीजन हिट होने के बाद अब ‘हिप हॉप इंडिया’ का दूसरा सीजन आने वाला है, जिसके ऑडिशन शुरू हो गए हैं। अब इसके ऑडिशन राउंड से ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें 16 साल के बच्चे का डांस देख एक्ट्रेस हैरान रह जाती हैं और फिर गुस्से में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि नंबर बता दो अपनी मम्मी का फोन नंबर। इसके बाद कंटेस्टेंट पूछता है क्यों। तभी एक्ट्रेस कहती हैं कि 16 साल का बच्चा है, डांस कर रहा है मतलब सीधा मुझे देख कर।
इसके आगे एक्ट्रेस कहती हैं कि आंख मार रहा है, पप्पी दे रहा है 16 साल का बच्चा है ये। इसके बाद ऑडिशन में आए अन्य कंटेस्टेंट का भी क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहते हैं कि हम सभी भी ये ही बात कर रहे थे कि भाई इसे पता है न कि ये 16 साल का बच्चा है अभी, वो क्या कर रहा है और किसके सामने कर रहा है। वहीं, एक लड़की कहती है कि उसको डांटना जस्टीफ़ाइड था, उसकी उम्र ही क्या है अभी ये चीज करने की।
मलाइका ने की बस मस्ती?
बता दें कि इसी ऑडिशन के कुछ और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें एक्ट्रेस कंटेस्टेंट का डांस देख चौंक जाती हैं और स्माइल करते हुए दिखाई देती हैं। ऐसे में कुछ लोगों का मानना है कि एक्ट्रेस सिर्फ बच्चे के साथ मस्ती कर रही हैं और उसे डरा रही हैं। हालांकि, अब इसका सच क्या है, ये तो पूरा एपिसोड आने के बाद ही पता चलेगा।