Man attacks devotees in Golden temple Amritsar – गोल्डन टेंपल में शख्स ने पांच लोगों पर किया हमला, एक की हालत गंभीर
टेक्नोलॉजी

Man attacks devotees in Golden temple Amritsar – गोल्डन टेंपल में शख्स ने पांच लोगों पर किया हमला, एक की हालत गंभीर

Spread the love


अमृतसर स्थित सिखों के पवित्र स्थान गोल्डन टेंपल में एक अज्ञात युवक ने रॉड से पांच श्रद्धालुओं पर कथित रूप से हमला कर दिया। शुक्रवार को हुई इस घटना में बठिंडा के एक सिख युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस युवक का अमृतसर के श्री गुरु राम दास इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च की इमरजेंसी विंग में इलाज चल रहा है।

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में बताया गया है कि गोल्डन टेंपल में लोगों पर अटैक करने के आरोपी व्यक्ति और उसके सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार लिया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दूसरे आरोपी ने कथित तौर पर श्रद्धालुओं पर हमला करने वाले के साथ मिलकर रेकी की थी।

पुरानी गुरु रामदास सराय के अंदर हुई घटना

पुलिस ने बताया कि यह हमला सामुदायिक रसोई के पास सबसे पुरानी गुरु रामदास सराय के अंदर हुआ। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी की तरफ से जानकारी दी गई कि आरोपी ने अचानक एक रॉड से श्रद्धालुओं पर हमला करना शुरू कर दिया।

‘पाकिस्तानी दोस्त’ को लगातार ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की खुफिया जानकारी दे रहा था रविंद्र, UP ATS की आगरा यूनिट ने किया गिरफ्तार

डॉक्टर जसमीत सिंह ने कहा, “मरीजों द्वारा हमें दिए गए बयानों के अनुसार, एक अज्ञात हमलावर ने पीड़ितों पर रॉड से हमला किया। हमारे पास 5 मरीज भेजे गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है और वह आईसीयू में है… अन्य चार की हालत स्थिर है।”

पुलिस ने क्या बताया?

PS कोतवाली के SHO सरमेल सिंह ने बताया, “शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने ज़ुल्फ़ान नाम के एक व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया है। गोल्डन टेंपल परिसर में झड़प हुई थी, जिसमें दोनों पक्षों के लोगों को चोटें आई हैं। एसजीपीसी के कार्यकर्ता भी घायल हुए हैं। कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।”

‘गोल्डन टेंपल के आसपास बंद हो शराब और तंबाकू की दुकानें’, SGPC ने भगवंत मान सरकार को लिखा पत्र





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *