मुंबई20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मशहूर मराठी एक्ट्रेस उर्मिला कोठारे की कार ने मुंबई के कांदिवली में दो मजदूरों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है। उर्मिला और उनके ड्राइवर को भी चोट आई है।
बताया जा रहा है कि उर्मिला बीती रात शूटिंग के बाद घर लौट रही थीं। तभी उनकी कार ने पोइसर मेट्रो स्टेशन के पास काम कर रहे दो मजदूरों को कुचल दिया।
तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था उर्मिला का ड्राइवर रिपोर्टस के मुताबिक, उर्मिला का ड्राइवर तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था। तभी अचानक कंट्रोल खो बैठा। कार का एयरबैग खुलने से उर्मिला और उनके ड्राइवर को तो मामूली चोटें आईं, लेकिन गाड़ी की चपेट में आने से एक मजदूर अपनी जान गंवा बैठा।
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। ड्राइवर के खिलाफ समता नगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है।
उर्मिला के इंस्टाग्राम पर 11 लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं।
मराठी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस हैं उर्मिला उर्मिला कोठारे मराठी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस हैं। उन्होंने दुनियादारी’, ‘शुभ मंगल सावधान’, ‘ति साढ्या के करते’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है। उनकी शादी दिग्गज मराठी एक्टर महेश कोठारे के बेटे आदिनाथ कोठारे से हुई है।
——————- यह खबर भी पढ़ें..
जयपुर में पुलिस जीप से टकराई बॉलीवुड एक्ट्रेस की स्कूटी:फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ एक्सीडेंट
अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए जयपुर आईं बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर का रविवार सुबह परकोटा में एक्सीडेंट हो गया। वाणी पर परकोटा के बापू बाजार में घूमने के सीन फिल्माए गए। जयपुर में एक फेस्टिवल में हिस्सा लेने के बाद रोड क्रॉस करते हुए का सीन भी फिल्माया गया। पूरी खबर पढ़ें..