Meerut Kidnapper, Family, Sunil Pal, Police, Kidnappers, Radhe Shyam Jewellers, Akash Ganga Jewellers, Mumbai Delhi, mushtaq khan kidnapping case, sunil pal kidnapping case, Lavi Pal is trying to surrender by dodging the police | लवी पाल ने हाईकोर्ट में डाली अग्रिम जमानत की अर्जी: कॉमेडियन सुनील पाल और एक्टर मुश्ताक खान के किडनैप का मास्टर माइंड दे रहा पुलिस को चुनौती – Meerut News
मनोरंजन

Meerut Kidnapper, Family, Sunil Pal, Police, Kidnappers, Radhe Shyam Jewellers, Akash Ganga Jewellers, Mumbai Delhi, mushtaq khan kidnapping case, sunil pal kidnapping case, Lavi Pal is trying to surrender by dodging the police | लवी पाल ने हाईकोर्ट में डाली अग्रिम जमानत की अर्जी: कॉमेडियन सुनील पाल और एक्टर मुश्ताक खान के किडनैप का मास्टर माइंड दे रहा पुलिस को चुनौती – Meerut News

Spread the love


कॉमेडियन सुनील पाल और मुश्ताक खान के किडनैप में नया मोड़ आ गया है। वारदात को अंजाम देने वाले मास्टर माइंड लवी पाल ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए प्रार्थना पत्र डाल दिया है। लवी की गिरफ्तारी को मेरठ और बिजनौर पुलिस की 10 टीमें लगी हुई हैं।

.

वहीं, बिजनौर पुलिस ने शुक्रवार को लवी पाल के खास दोस्त पूर्व पार्षद सार्थक चौधरी उर्फ रिक्की को बुलंदशहर से दबोच लिया है। सार्थक ने पुलिस को बताया है कि किडनैप की पूरी प्लानिंग रवि पाल ने की थी। उसको सिर्फ कुछ टास्क दिए गए थे, इससे ज्यादा जानकारी उसको नहीं है। ऐसे में किडनैपिंग की पूरी वारदात से पर्दा रवि पाल की गिरफ्तारी के बाद ही उठ पाएगा।

3 साल पहले मुंबई गया था लवी

पुलिस की जांच में सामने आया है कि सुनील पाल और मुश्ताक खान को किडनैप करने वाला लवी 3 साल पहले मुुंबई गया था। इसी दौरान उसने बॉलीवुड के कई कलाकारों से पहचान बढ़ाई। वो कई कलाकारों के करीब पहुंच गया। उन कलाकारों के साथ फोटो लेकर उसने बहुत से युवकों को बॉलीवुड के कलाकारों के साथ काम कराने का झांसा दिया। इसके बाद उसने उन युवकों से ठगी भी की। हालांकि बिजनौर पुलिस ने अभी तक सार्थक की गिरफ्तारी की अधिकारिक पुष्टि नहीं की है। लवी की गिरफ्तारी के बाद ही किडनैप की असली कहानी सामने आएगी।

कॉमेडियन सुनील पाल

कॉमेडियन सुनील पाल

अब पढ़िए वो खौफनाक दास्तां जो सुनील ने पुलिस को सुनाई

मेरठ पुलिस ने कॉमेडियन सुनील पाल को सांताक्रूज थाने में बुलाया। यहां पर थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने सुनील के बयान दर्ज किए। सुनील ने बताया कि जिंदगी भर वह लोगों को हंसाते रहे, डर से न घबराने की सलाह देते रहे। मगर 2 दिसंबर का दिन उनके लिए बेहद डरावना और कभी न भूलने वाला अनुभव दे गया। मैं कभी इतना नहीं डरा, जितना उस दिन डरा।

मेरी जिंदगी के वो 22 घंटे बेहद डरावने वाले थे। मैं हर पल वहां से भागने के बारे में सोच रहा था, कभी सोचता था क्या मैं सही सलामत अपनों के बीच पहुंच पाउंगा।

बताया-अपहरण कर आरोपियों ने मुझे बेड पर लिटाया था, मगर वह बेड के पास ही जमीन पर सोते थे। मेरा मोबाइल छीन लिया, पासवर्ड पूछकर उससे मेरी निजी जानकारी हासिल कर ली। इसके बाद आरोपियों ने मुझे डराना और धमकाना शुरू कर दिया। जहर का इंजेक्शन लगाकर जान से मारने की धमकी दी। मुझे टॉर्चर किया।

मैं इतना डर गया था, आरोपियों ने जो कहा मैंने वो किया, जो बुलवाया, वो मैंने बोला।

सुनील पाल ने बताया कि बिजनौर के रहने वाले लवी पाल और पूर्व पार्षद सार्थक उर्फ रिक्की ने अपने 8 साथियों के साथ एक फर्जी इवेंट कंपनी बनाई। उसके जरिये मुझे बुकिंग करके मेरठ बुलाया। 2 दिसंबर को मुझे और 21 नवंबर को कॉमेडियन मुश्ताक खान को इवेंट के लिए बुक किया। मेरठ पहुंचने पर मुश्ताक खान को अगवा कर लिया गया।

फिर इसी तरह से मुझे हरिद्वार में कार्यक्रम कराने के बहाने बुलाकर मेरठ से अगवा किया गया। हम दोनों को बिजनौर में अगवा करके रखा गया। उन्होंने दिल्ली से मेरठ पहुंचने फिर किडनैप होने के बाद से छूटने तक की दास्तां प्वाइंट टू प्वाइंट पुलिस को बताई।

अब पुलिस की अब तक की जांच समझिए…

पुलिस जांच में कॉमेडियन सुनील पाल का अपहरण करने वाले बदमाश बिजनौर के रहने वाले निकले थे। मुख्य आरोपियों की पहचान बिजनौर निवासी लवी पाल और अर्जुन कर्णवाल के रूप में हुई। मेरठ पुलिस ने शहर के 100 से अधिक CCTV खंगालकर आरोपियों की पहचान की।

इसके बाद बिजनौर पुलिस हिरासत में अजीम और सैनुद्दीन को अरेस्ट कर लिया। आरोपियों ने बताया कि अपहरण के बाद मुश्ताक और सुनील पाल को लवी पाल ने अपनी स्कॉर्पियो में बैठाया था। वही बिजनौर लेकर आया था।

उनसे पूछताछ में सामने आया है कि सुनील पाल को भी रात को बिजनौर शहर के नजीबाबाद रोड स्थित स्वयंवर बैंक्वेट हॉल में रखा गया था। इस मामले में मेरठ और बिजनौर पुलिस ने 25 लोगों को हिरासत में लिया हुआ है।

वहीं पुलिस ने लवी पाल के मुख्य सदस्य अर्जुन को बुधवार रात अरेस्ट कर लिया था। मगर वह पुलिस को पूरी जानकारी नहीं दे पा रहा है। उसने पुलिस को बताया कि लवी पाल 2 महीने से ज्यादा समय तक मुंबई में था। उसके वहां काफी कलाकारों से संबंध हो गए।

इसके बाद लवी ने कलाकारों को अगवा करके अपराध को अंजाम दिया। उसने पूछताछ में एक और नाम अंकित का लिया। बताया अंकित लवी का साथी है। यह भी वारदात में शामिल है। पुलिस लवी पाल का मुंबई के एक्टर से कनेक्शन भी खंगाल रही है।

सरेंडर करने की फिराक में है लवी पाल

लवी और अर्जुन के गैंग में 9 लोग शामिल हैं। लवी पाल को गैंग का मास्टर माइंड बताया जा रहा है। लवी ब्याज पर पैसे देने का काम करता है। वह पार्षद का चुनाव भी लड़ चुका है। 2016 में एक चोरी के मामले में जेल गया था। किडनैपिंग का मास्टरमाइंड लवी पाल मेरठ के कुछ वकीलों के साथ मिलकर सरेंडर करने की फिराक में है।

पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। उसका गुर्गा अर्जुन पूरी घटना के बारे में पुलिस को ज्यादा जानकारी नहीं दे पा रहा है।

जानिए क्या है पूरा मामला

कॉमेडियन सुनील पाल के मुताबिक उनको 2 दिसंबर की रात हरिद्वार के एक इवेंट में बुलाया गया था। सुनील पाल फ्लाइट से मुंबई से दिल्ली पहुंचे। दिल्ली से मेरठ के बीच सुनील पाल को किडनैप कर लिया गया। किडनैपर सुनील पाल को मेरठ लाए। आंखों पर पट्‌टी बांधकर मेरठ में रखा गया।

दोस्तों को फोन करके 8 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। फिरौती की सारी रकम ऑनलाइन मंगाई गई। इसके बाद बदमाशों ने बेगमपुल के आकाश गंगा ज्वेलर्स से 4 लाख रुपए और जवाहर क्वार्टर में अक्षित सिंघल की शॉप से सवा 2 लाख के जेवरात खरीदे। दोनों जगह पर सुनील पाल के नाम से बिल बनवाए। सुनील पाल के आधार कार्ड और पैन कार्ड की कॉपी भी दी गई।

3 दिसंबर को बदमाशों ने फिरौती के 8 लाख रुपए ऑनलाइन मंगाए। ​​​​​​पैसे मिलने के बाद बदमाशों ने 20 हजार मुझे फ्लाइट के टिकट के लिए दिए। इसके बाद लालकुर्ती थाना क्षेत्र में मुझे छोड़ दिया।

सुनील पाल के मुताबिक, 16 दिन पहले पहले अनिल नाम के युवक ने कॉल करके खुद को इवेंट कंपनी का डायरेक्टर बताया। उसने सुनील को हरिद्वार के एक इंवेंट में आने को कहा। इसके लिए सुनील पाल को कुछ रकम भी ट्रांसफर की।

2 दिसंबर को सुनील दिल्ली पहुंचे तो इवेंट कंपनी की तरफ से उनको हरिद्वार ले जाने के लिए कार भेज दी गई। सुनील के कार में बैठते ही आरोपियों ने उन्हें बंधक बना लिया।

मुश्ताक खान

मुश्ताक खान

अब पढ़िए एक्टर मुश्ताक खान के अपहरण की कहानी

बॉलीवुड अभिनेता मुश्ताक खान ने अपने किडनैप के मामले में 10 दिसंबर को FIR कराई। तहरीर में बताया गया कि अभिनेता मुश्ताक खान पश्चिम मुंबई के रहने वाले हैं। मुश्ताक मौहम्मद खान इंवेट्स, अवॉर्ड शो आदि में जाते रहते हैं। 15 अक्टूबर 2024 को मेरठ से राहुल सैनी नामक के युवक ने उनको कॉल किया।

बताया कि मुझे कुछ वरिष्ठ लोगों को सम्मानित करना है, जो आपकी फीस होगी मैं आपको दे दूंगा। इसके बाद राहुल सैनी ने 4 नवंबर 2024 को 25,000 मुश्ताक के खाते में जमा करा दिए। बाकी रुपए इवेंट्स पर आने के बाद देने को कहा।

राहुल सैनी ने उनका फ्लाइट का टिकट बुक कराया। 20 नवंबर शाम 15:45 बजे मुंबई से दिल्ली तक एयर इंडिया की फ्लाइट बुक की गई। इसके बाद मुश्ताक 20 नवंबर को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से कैब से मेरठ के लिए चल दिए। रास्ते में बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया और उनको एक मकान में ले गए।

वहां पर ड्राइवर के साथ 7 लोग थे। बदमाशों ने टॉर्चर करना शुरू कर दिया। जान से मारने की धमकी दी। बदमाशों ने मुश्ताक की पत्नी और बेटे से पासवर्ड पूछकर नेट बैंकिंग के जरिए दो खातों से 2 लाख रुपए निकाल लिए। इसके बाद बदमाश शराब पार्टी करने लगे। बदमाशों के नशे में हो जाने के कारण मुश्ताक मौका पाकर सुबह के समय अपना सामान छोड़कर वहां से भाग निकले।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *