नई दिल्ली:
Meghalaya Board SSLC Result 2025 Declared: मेघालय बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है. टॉपर्स लिस्ट बस थोड़ी देर में जारी की जाएगी. मेघालय बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट mbose.in, megresults.nic.in पर परिणाम देख सकते हैं. इसके साथ ही ndtv.in पर भी स्टूडेंट्स देख सकते हैं. रिजल्ट का लिंक बस थोड़ी देर में एक्टिव होने वाला है. इस परिणाम में 87.10 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. इस परीक्षा में बच्चों 2 ने रैंक 1 हासिल किया है. लीशा अग्रवाल और अविला ने टॉप किया है. 882 नंबर लाकर इन्होंने टॉप किया है.
Meghalaya Board SSLC Result 2025 टॉपर लिस्ट
स्थान 1 (Rank 1)
लैशा अग्रवाल
अविला कैथरीन पी. लिंगदोह
स्थान 2 (Rank 2)
इवन्शन नोंगरुम
पोरी पांडे
स्थान 3 (Rank 3)
अनुश्मिता चौधरी
सौरव पांडे
यूलीजमीन रिलिन एल. सुतिंग
स्थान 4 (Rank 4)
अनामिका सिंह
स्थान 5 (Rank 5)
तैशा ग्रेस पाक्यनतिन
मैनडरसन थोन्गनी
एस्थर डी. शिरा
महिर इस्लाम
स्थान 6 (Rank 6)
ए. आरिफ़ शेख
जूडी रायुम खोंगला
रांचिता पॉल
ओबदायाह जोएल खारकोंगोर
नंदिनी कुमारी
इयान डोंगकाम एम. मराक
स्थान 7 (Rank 7)
कृति कुमारी
स्थान 8 (Rank 8)
क्वीनसी खारसोहनों
अर्वनलामफांग लिंगदोह
बाथशीबा च. संगमा
स्थान 9 (Rank 9)
अबंतिका दास
क्वीनसी डोरा स्यंगक्ली
फिडालेन मालांग
रहनम मिकी डखर
त्रिशिता कोच
अल्गारो थार्डी एम. मराक
मुसा काज़ी
जेसिका जोशी
अभय कुमार शाह
अबू तौफिक इलाही मंडल
स्थान 10 (Rank 10)
एंजेल जोलीज़ा मारबानियांग
भाकुपार सुन

Meghalaya Board 10th Result 2025 Link
इन वेबसाइट पर देख सकते हैं Meghalaya Board SSLC Result 2025
- ndtv.in
- www.mbose.in
- www.mboseresults.in
- www.megresults.nic.in
Meghalaya Board Result 2025: ऐसे करें रिजल्ट चेक
स्टूडेंट्स सबसे पहले megresults.nic.in पर जाएं.
इसके बाद होमपेज पर मौजूद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
अब मांगी गई जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
इसके बाद रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा.
इस साल का रिजल्ट पिछले चार साल में सबसे शानदार
इस साल लगभग 87.10 प्रतिशत बच्चों ने परीक्षा की है. रेगुलर-1 में 94. 55 प्रतिशत लड़कियां पास हुई है. वहीं रेलुगर-1 में 95.2 प्रतिशत लड़कों ने पास किया है. सबसे अच्छा रिजल्ट वेस्ट जयंतिया जिले का रहा है. यहां पर 96. 03 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इस साल का रिजल्ट पिछले साल चार सालों के मुकाबले काफी शानदार रहा. पिछले साल 55.80 प्रतिशत, 2023 में 51. 93 प्रतिशत, 2022 में 56.96 और 2021 में 52.90 स्टूडेंट्स पास हुए थे.