Mission Impossible Final Reckoning Trailer: इस साल की मोस्ट अवेटेड हॉलीवुड फिल्मों में से एक ‘मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग’ का ट्रेलर आज यानी 7 अप्रैल को मेकर्स ने रिलीज कर दिया है, जिसमें एक बार फिर दर्शकों को टॉम क्रूज का जबरदस्त एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है। बता दें कि यह इस फेमस फ्रेंचाइजी की 8वीं किस्त है, जिसका इंतजार सिर्फ विदेशी लोगों को ही नहीं, बल्कि देश को लोगों को भी बहुत बेसब्री के साथ है।
सोमवार को ‘मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग’ का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज करते हुए मेकर्स ने यह भी बता दिया है कि ये मूवी कब रिलीज होने वाली है। टॉम क्रूज इस मूवी के साथ एथन हंट के रूप में वापसी कर रहे हैं। चलिए देखते हैं कि क्या दिखाया गया है इसके ट्रेलर में।
क्या दिखाया गया है ट्रेलर में
2 मिनट 12 सेकंड के ट्रेलर में देखने को मिलता है टॉम क्रूज शक्तिशाली एआई के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखते हैं, जहां से डेड रेकनिंग का पहला पार्ट खत्म हुआ था। इसके साथ ही ट्रेलर में देखने को मिला कि न सिर्फ उनकी टीम को धोखा दिया गया है, बल्कि उनके सभी रहस्यों से भी समझौता किया गया है। साथ ही इसमें जबरदस्त एक्शन भी देखने को मिलता है। ट्रेलर के लास्ट में टॉम कहते हैं कि मुझे तुम्हारा मुझ पर भरोसा चाहिए, एक आखिरी बार।
साल की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म
पैरामाउंट पिक्चर्स इंडिया ने ‘मिशन इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग’ का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज कर दिया है। यह न सिर्फ साल की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म है, बल्कि एक युग के खत्म का प्रतीक भी है। टॉम क्रूज एक बार फिर अपने आइकॉनिक किरदार इथन हंट के रूप में वापसी कर रहे हैं। इस बार कहानी न सिर्फ रोमांच से भरपूर होगी, बल्कि एक भावनात्मक सफर भी पेश करेगी, जो दशकों की विरासत को एक निर्णायक मोड़ तक ले जाएगी।
कब रिलीज होगी मूवी
‘मिशन इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग’ एक मोस्ट अवेटेड अमेरिकी एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने किया है। यह फिल्म पैरामाउंट पिक्चर्स और स्काईडांस के बैनर तले टॉम क्रूज प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तुत की गई है। यह मूवी 23 मई, 2025 को IMAX में रिलीज होगी, जिसे दर्शक इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में देख सकते हैं।