Moradabad: एआई से आवाज बदल युवती और मंगेतर की ऑडियो किया वायरल, चार आईडी बना पीड़िता के अश्लील फोटो भी पोस्ट
होम

Moradabad: एआई से आवाज बदल युवती और मंगेतर की ऑडियो किया वायरल, चार आईडी बना पीड़िता के अश्लील फोटो भी पोस्ट

Spread the love


Moradabad: Audio of girl and her fiance made viral changing voice using AI,  photos of victim also posted

साइबर अपराध (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : फ्री-पिक

विस्तार


आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के जरिए युवती और उसके मंगेतर की आवाज बदल कर किसी ने ऑडियो रिकॉर्डिंग कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके अलावा आरोपी ने फेसबुक पर चार फर्जी आईडी बनाकर युवती के अश्लील फोटो और ऑडियो रिकॉर्डिंग  पोस्ट दी। 

Trending Videos

 

आरोपी की इस हरकत से पीड़िता और उसके परिजन परेशान हैं। भोजपुर थाने की पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है। भोजपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक किसान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसने अपनी बेटी का रिश्ता तय कर दिया था। इसके बाद से कोई व्यक्ति उसकी बेटी और परिवार को बदनाम करने में लगा है।

आरोपी ने फेसबुक से चार अलग-अलग नाम से आईडी बनाई है। आरोपी ने युवती के फोटो एडिट कर उन्हें फर्जी आईडी के जरिए पोस्ट कर रहा है। इसके अलावा आरोपी ने एआई के जरिए युवती और उसके मंगेतर की आवाज बदलकर ऑडियो रिकॉर्डिंग बना ली। जिसमें अपशब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

इस रिकॉर्डिंग को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है। एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट में केस दर्ज किया गया है। साइबर सेल की मदद से भोजपुर पुलिस फर्जी आईडी बनाने वाले आरोपी के बारे में जानकारी जुटा रही है।

इन नामों से आरोपी ने बनाई फर्जी आईडी

युवती के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि आरोपी ने फर्जी आईडी सुनीत राजपूत, दूसरी कामिल, तीसरी राधे-राधे और चौथी आईडी गुड एंड गुड नाम से बनाई है। भोजपुर थाने की पुलिस ने साइबर सेल की मदद से सभी आईडी बंद कराने के लिए फेसबुक मुख्यालय को मेल भेज दिया है। इसके अलावा सोशल साइटों पर यह भी चेक किया जा रहा है कि आरोपी ने इनके अलावा कोई अन्य आईडी तो नहीं बनाई है।

फोटो और ऑडियो वायरल होने से डिप्रेशन में युवती 

युवती के पिता ने पुलिस को बताया कि फोटो और ऑडियो वायरल होने के बाद से उसकी बेटी बहुत परेशान है। वह डिप्रेशन में आ गई है। उसने घर से निकलना भी बंद कर दिया है। पिता कहना है कि आरोपी ने बेटी और पूरे परिवार की बदनामी कर दी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *