Moradabad: छात्राओं से छेड़खानी और हमले में दरोगा का नाबालिग बेटा गिरफ्तार, कार से राैंदने मामले में कार्रवाई
होम

Moradabad: छात्राओं से छेड़खानी और हमले में दरोगा का नाबालिग बेटा गिरफ्तार, कार से राैंदने मामले में कार्रवाई

Spread the love


Moradabad: Minor son of police inspector arrested for molesting and attacking girl students

मुरादाबाद में कार की टक्कर लगने के बाद जख्मी छात्राएं
– फोटो : संवाद

विस्तार


मुरादाबाद के सिविल लाइंस क्षेत्र में छात्राओं से छेड़खानी और जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहे दरोगा के नाबालिग बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सोमवार को उसे किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया। जहां से आरोपी को राजकीय संप्रेक्षण गृह में भेज दिया गया है।

Trending Videos

इस मामले में चार आरोपी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं। एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि सिविल लाइंस क्षेत्र के हाई स्ट्रीट एरिया में सात फरवरी की सुबह करीब साढ़े 11 बजे 12वीं की छह छात्राओं से कार सवारों ने छेड़खानी की थी। आरोप है कि विरोध करने पर छात्राओं पर कार चढ़ा दी थी।

जिसमें छह छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई थी। घटना के समय छात्राएं एडमिट कार्ड लेकर घर लौट रही थीं। इस मामले में पुलिस ने कार चला रहे शगुन, उसके साथी लक्ष्य बवेजा, उदय कौशिक, यश सिरोही को गिरफ्तार कर भेज भेज दिय था। पांचवां आरोपी पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था।

पुलिस की जांच में सामने आया है कि पांचवां आरोपी पीलीभीत में तैनात दरोगा अमरीश बाबू का 17 वर्षीय बेटा है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी लेकिन हाथ नहीं आ रहा था। आरोपी के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया था।

सोमवार को पुलिस ने आरोपी को सिविल लाइंस क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। सोमवार दोपहर बाद पुलिस ने उसे किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया, जहां से आरोपी को राजकीय संप्रेक्षण गृह भेज दिया है।

दरोगा पर लटकी कार्रवाई की तलवार तो हाथ आ गया बेटा

सात फरवरी से फरार चल रहे आरोपी पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था। पुलिस को जानकारी मिली थी कि दरोगा ने बेटे को कहीं छिपा रखा है। इस मामले में एसएसपी सतपाल अंतिल ने पीलीभीत के एसपी को पत्र भेज था। जिसमें दरोगा अमरीश बाबू के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा गया है। इसके बाद ही दरोगा ने अपने बेटे को मुरादाबाद भेज दिया। पुलिस को इसकी भनक लगी तो उसे दबोच लिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *