Moradabad News: खेलते समय सड़क पर चला गया मासूम, बस की टक्कर लगने से मौत, लोगों ने काटा जमकर हंगामा
होम

Moradabad News: खेलते समय सड़क पर चला गया मासूम, बस की टक्कर लगने से मौत, लोगों ने काटा जमकर हंगामा

Spread the love


Moradabad News: An innocent child went on road while playing, died after being hit by bus

हादसे के बाद माैके पर जुटे परिजन
– फोटो : संवाद

विस्तार


मैनाठेर थाना क्षेत्र में मुरादाबाद-संभल रोड पर शनिवार की शाम चार बजे गांव आजम वाली मिलक गांव में तेज रफ्तार रोडवेज बस की टक्कर से चार साल के मासूम अशाद की मौत हो गई। हादसे के समय बच्चा खेलते हुए रोड पर पहुंच गया था। हादसे के बाद मौके पर जुटे लोगों ने हंगामा किया और बस चालक पर कार्रवाई की मांग की।

Trending Videos

हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को समझाकर शांत कराया। मैनाठेर के आजम वाली मिलक निवासी इंतजार हुसैन मजदूरी करते हैं। उनका मकान गांव में मुरादाबाद-संभल रोड के नजदीक है। शनिवार शाम चार बजे उनका चार वर्षीय बेटा अशाद खेलते हुए घर से बाहर निकल गया।

खेलते-खेलते अचानक वह मुरादाबाद-संभल रोड पर पहुंच गया। तभी संभल से मुरादाबाद की ओर जा रही रोडवेज बस ने बच्चे को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बच्चे की माैके पर ही माैत हो गई। बस चालक कुछ ही दूरी पर बस खड़ी कर भाग गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया।

सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर किरन पाल सिंह मौके पर पहुंच गए और उन्होंने गुस्साए लोगों को समझाया और उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया। जिसके बाद लोग अपने घर चले गए। वहीं परिजनों ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *