{“_id”:”6795dec0aec1596159054bda”,”slug”:”moradabad-news-gangsters-on-11-accused-of-making-fake-liquor-case-of-majhola-police-station-2025-01-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Moradabad News: नकली शराब बनाने के 11 आरोपियों पर गैंगस्टर, मझोला थाने का मामला, आठ जेल में हैं बंद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
11 आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नकली शराब बनाने वाले गिरोह के सरगना समेत 11 आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह गिरोह नकली शराब बनाकर सरकारी दुकानों के सेल्समैन के जरिये बिक्री करता था। आठ आरोपी पहले से ही जेल में बंद हैं। तीन आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है।
Trending Videos
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि मझोला थाने में थाना प्रभारी मोहित चौधरी की ओर से गैंगस्टर एक्ट में 11 लोगों पर केस दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि इस गिरोह का सरगना संभल जनपद के नखासा थाना क्षेत्र के सिंहपुरसानी निवासी मुनाजिर उर्फ साहिल है।
इसके अलावा बिजनौर जनपद के स्योहारा क्षेत्र के ख्वाजा अहमदपुर जलाल निवासी संजय कुमार, बिजनौर के नूरपुर के रामनगर निवासी परवेंद्र, नागफनी के डिप्टीगंज निवासी तरुण सैनी, भगतपुर के निवाड़खास निवासी राम सिंह, परपत सिंह, गलशहीद के असालतपुरा निवासी फैजुर्रहमान उर्फ फैजान, मझोला के पीर का बाजार निवासी मोहम्मद जावेद, बिलारी के बकैनिया चांदपुर निवासी मोहित सक्सेना, कटघर थाना क्षेत्र के बरवलान निवासी आदित्य, होली का मैदान निवासी रविंद्र वर्मा गिरोह में शामिल हैं।
पुलिस टीम ने सात अप्रैल 2024 की रात मझोला थाना क्षेत्र के खुशहालपुर में छापा मारकर नकली शराब बनाने की फैक्टरी पकड़ी थी। यहां से नकली शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए थे। इसके अलावा ब्रांडेड शराब की बोतलें, फर्जी बार कोड समेत अन्य सामान बरामद हुआ था।
मौके से आरोपी भी पकड़े गए थे। इन्होंने पूछताछ में कबूला था कि वह नकली शराब तैयार करने के बाद सेल्समैनों के जरिये शराब की सरकारी दुकानों से बिक्री कराते थे। मझोला थाने की पुलिस ने डीएम से अनुमति मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई है। एसपी सिटी ने बताया कि राम सिंह, आदित्य व रविंद्र जमानत पर बाहर हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
शराब पीने से पांच लोगों की मौत के मामले में किसी पर नहीं हुई कार्रवाई
मझोला में 17 सितंबर 2024 को शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई थी। पांचों ने आदर्श कॉलोनी से कच्ची शराब खरीदकर पी थी। इसके बाद चंद्रपाल सैनी, विक्की महेश, सुंदरलाल सैनी और संदीप उर्फ दीपू की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद बहुत हल्ला मचा था। पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग की टीम ने जांच पड़ताल की थी लेकिन अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है।
Spread the love {“_id”:”67945aafdf55dc3d8709f245″,”slug”:”revenue-records-breached-fake-deeds-were-made-now-where-will-the-real-heirs-make-claims-sit-is-investigating-2025-01-25″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”राजस्व रिकार्ड में सेंध: फर्जी बैनामे करा लिए अब असली वारिसान कहां करें दावा; एसआईटी जांच में जुटी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} आगरा सदर तहसील – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी विस्तार आगरा की तहसील सदर में बैनामों में फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद एसआईटी मामले की जांच कर रही है। लेकिन […]
Spread the love 03:51 AM, 08-Mar-2025 PHOTOS: चित्रों में देखें मनोहारी काशी यात्रा, पुष्पाराज… साॅन्ग पर थिरके युवा; रैंप वॉक से थम गईं धड़कनें आईआईटी बीएचयू में आयोजित काशी यात्रा कार्यक्रम में युवाओं ने जमकर लुत्फ उठाया। सिंगर नकाश अजीज के गानों पर खूब हो-हल्ला हुआ। एक से बढ़कर एक डांस की भी प्रस्तुति की गई। और […]
Spread the love {“_id”:”67a9979c493ff6b444041f38″,”slug”:”prayagraj-world-largest-city-records-cleaner-air-than-rishikesh-sets-new-benchmark-2025-02-10″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: दुनिया का सबसे बड़ा शहर प्रयागराज… हवा की गुणवत्ता ऋषिकेश से भी अच्छी; प्रदूषण नियंत्रण में नया रिकॉर्ड”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} महाकुंभ मेला क्षेत्र स्थित वीआईपी घाट के पास पक्के घाट पर जुटी भीड़। – फोटो : अमर उजाला विस्तार दुनिया के सबसे बड़े शहर प्रयागराज ने श्रद्धालुओं की संख्या […]