Moradabad News: मंडी समिति में कारोबारी पर हमला, आढ़त में लगा दी आग, आरोपियों पर धमकाने और अभद्रता का आरोप
होम

Moradabad News: मंडी समिति में कारोबारी पर हमला, आढ़त में लगा दी आग, आरोपियों पर धमकाने और अभद्रता का आरोप

Spread the love


Moradabad News: Attack on businessman in Mandi Samiti, set fire to commission, accused of threatening

आढ़ती की दुकान पर लगी आग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मझोला थाना क्षेत्र स्थित मंडी समिति में बृहस्पतिवार रात रुपये न देने पर ठेकेदार के कर्मचारियों ने एक आढ़ती के साथ मारपीट की। बाद में आरोपियों ने आढ़त में आग लगा दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और दमकल विभाग की गाड़ी बुला ली। पुलिस ने         घायल आढ़ती को अस्पताल में  भर्ती कराया। 

Trending Videos

थाना मझोला के प्रीतम विहार निवासी रोहित की मंडी में आढ़त है। रोहित के पिता मुकेश कुमार ने पुलिस को बताया कि ठेकेदार के कर्मचारी आए दिन रुपयों की मांग करते हैं। रुपये न देने पर अभद्रता व मारपीट करते हैं। बृहस्पतिवार रात करीब आठ बजे आरोपी फिर से आ गए और उन्होंने रोहित से रुपयों की मांग की।

रुपये न देने पर आरोपी भड़क गए और रोहित के साथ मारपीट शुरू कर दी, जिसमें वह घायल हो गया। रोहित के परिवार के लोग आए तो आरोपी आढ़त में आग लगाकर भाग गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जब तक दमकल विभाग की गाड़ी आई तब तक आढ़त जल चुकी थी।

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

युवक को पीटने में दो गिरफ्तार

मूंढापांडे थाना क्षेत्र खबड़िया भूड़ में ससुराल में आए युवक को पीटने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। भोजपुर थाना क्षेत्र के सिरसवां दोराहा निवासी नेपाल अपनी पत्नी आंचल के साथ खबड़िया भूड़ में अपनी ससुराल आए थे।

आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले उवैश से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसके बाद उवैश, उसका भाई खुशवा और चार-पांच महिलाओं ने घर में घुसकर हमला बोल दिया था। जातिसूचक शब्द कहते हुए गालियां भी दीं। हमले में नेपाल, उनकी पत्नी और सास जितेंद्री घायल हो गई थीं। एसएचओ आरपी शर्मा ने बताया कि उवैश और उसके भाई खुशवा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *