{“_id”:”6789f8d3691b138fc5078a36″,”slug”:”moradabad-news-attack-on-businessman-in-mandi-samiti-set-fire-to-commission-accused-of-threatening-2025-01-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Moradabad News: मंडी समिति में कारोबारी पर हमला, आढ़त में लगा दी आग, आरोपियों पर धमकाने और अभद्रता का आरोप”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
आढ़ती की दुकान पर लगी आग – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मझोला थाना क्षेत्र स्थित मंडी समिति में बृहस्पतिवार रात रुपये न देने पर ठेकेदार के कर्मचारियों ने एक आढ़ती के साथ मारपीट की। बाद में आरोपियों ने आढ़त में आग लगा दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और दमकल विभाग की गाड़ी बुला ली। पुलिस ने घायल आढ़ती को अस्पताल में भर्ती कराया।
Trending Videos
थाना मझोला के प्रीतम विहार निवासी रोहित की मंडी में आढ़त है। रोहित के पिता मुकेश कुमार ने पुलिस को बताया कि ठेकेदार के कर्मचारी आए दिन रुपयों की मांग करते हैं। रुपये न देने पर अभद्रता व मारपीट करते हैं। बृहस्पतिवार रात करीब आठ बजे आरोपी फिर से आ गए और उन्होंने रोहित से रुपयों की मांग की।
रुपये न देने पर आरोपी भड़क गए और रोहित के साथ मारपीट शुरू कर दी, जिसमें वह घायल हो गया। रोहित के परिवार के लोग आए तो आरोपी आढ़त में आग लगाकर भाग गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जब तक दमकल विभाग की गाड़ी आई तब तक आढ़त जल चुकी थी।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
युवक को पीटने में दो गिरफ्तार
मूंढापांडे थाना क्षेत्र खबड़िया भूड़ में ससुराल में आए युवक को पीटने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। भोजपुर थाना क्षेत्र के सिरसवां दोराहा निवासी नेपाल अपनी पत्नी आंचल के साथ खबड़िया भूड़ में अपनी ससुराल आए थे।
आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले उवैश से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसके बाद उवैश, उसका भाई खुशवा और चार-पांच महिलाओं ने घर में घुसकर हमला बोल दिया था। जातिसूचक शब्द कहते हुए गालियां भी दीं। हमले में नेपाल, उनकी पत्नी और सास जितेंद्री घायल हो गई थीं। एसएचओ आरपी शर्मा ने बताया कि उवैश और उसके भाई खुशवा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Spread the love {“_id”:”67666dbf0a7aaca61f0020bb”,”slug”:”ancient-temples-wells-and-dharamshalas-will-be-protected-2024-12-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Aligarh: संरक्षित होंगे प्राचीन मंदिर, कुआं और धर्मशालाएं, हिंदू धर्म स्थलों की सूची तैयार करने में जुटे संगठन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} सराय मिंया में मिला मन्दिर – फोटो : संवाद विस्तार अलीगढ़ शहरभर में कई इलाके ऐसे हैं जहां हिंदू आबादी नहीं है, लेकिन वहां प्राचीन मंदिर, धर्मशालाएं और कुएं हैं। […]
Spread the love {“_id”:”6761956d258cbad83402fa69″,”slug”:”rahul-gandhi-uploaded-a-video-of-conversation-with-hathras-bitiya-family-2024-12-17″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hathras: राहुल गांधी का बिटिया के परिवार से बातचीत का वीडियो आया सामने, यह बातें हुई आपस में”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} राहुल गांधी परिवार से बातचीत करते हए – फोटो : राहुल गांधी एक्स एकाउंट वीडियो ग्रैब विस्तार चार साल पहले हुए चंदपा के बिटिया प्रकरण को तूल देकर बड़ा सियासी […]
Spread the love संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क के पिता ममलुकुर्रहमान बर्क ने कहा है कि संभल पुलिस जुल्म कर रही है। लोगों के घर दबिश देने जा रही पुलिस महिलाओं के साथ भी अभद्रता कर रही है। Source link