News Update : पुलिस पर हमला, 4 अरेस्ट, गायब व्यापारी गुपचुप तरीके से बरामद; वाराणसी की ये खबरें रहीं चर्चा में
होम

News Update : पुलिस पर हमला, 4 अरेस्ट, गायब व्यापारी गुपचुप तरीके से बरामद; वाराणसी की ये खबरें रहीं चर्चा में

Spread the love


News Update today Attack on police 4 arrested missing businessman recovered secretly in varanasi

वाराणसी में आज की बड़ी खबरें।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


News Update Today : चौबेपुर थाने क्षेत्र के शाहपुर पुलिया के पास सड़क हादसे के दौरान पुलिस टीम पर हमला और तोड़फोड़ के मामले में फरार चार आरोपियों को पुलिस ने घुघरी रोड से शनिवार को गिरफ्तार किया। 25 दिसंबर को नामजद आरोपियों और अज्ञात ने एसआई टुन्नू सिंह व एसआई सुनील कुमार पर हमला कर दिया था, दोनों को चोटें आई थीं। थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा ने बताया कि आरोपियों में शाहपुर निवासी लल्लन राजभर, धर्मेंद्र राजभर, सूरज राजभर और कोदाेपुर का रहने वाला विकास राजभर है।

Trending Videos

विवाहिता ने विषाक्त पदार्थ खाकर जान दी

गोकुलनगर (राने चट्टी) गांव में शनिवार सुबह दो बच्चों की मां ने विषाक्त पदार्थ खाकर जान दे दी। महिला के आत्मघाती कदम की वजह घरेलू कलह बताई गई है। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के गोकुलनगर (राने चट्टी) गांव निवासी राजगीर रंजीत यादव की शादी मनीषा देवी उर्फ निशा (33) से 15 वर्ष पहले हुई थी।

दोनों का एक बेटा और एक बेटी है। शनिवार को रोहनिया के निजी अस्पताल में मनीषा की मौत की सूचना पाकर भदोही के पिपरी गांव से पिता शिवप्रसाद यादव आए। बेटी की मौत को लेकर अस्पताल में जमकर हंगामा किया। मिर्जामुराद थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर कार्रवाई की बात कही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *