Nikhil used to behave badly on the sets of ‘Salaam-e-Ishq’- Anjana | निखिल ‘सलाम-ए-इश्क’ के सेट पर बुरा बिहेव करते थे- अंजना: बोलीं- किसिंग सीन के लिए कहा गया, मेंटली प्रिपेयर होने का टाइम भी नहीं दिया
मनोरंजन

Nikhil used to behave badly on the sets of ‘Salaam-e-Ishq’- Anjana | निखिल ‘सलाम-ए-इश्क’ के सेट पर बुरा बिहेव करते थे- अंजना: बोलीं- किसिंग सीन के लिए कहा गया, मेंटली प्रिपेयर होने का टाइम भी नहीं दिया

Spread the love


17 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्ट्रेस अंजना सुखानी ने हाल ही में फिल्म सलाम-ए-इश्क के सेट के कुछ किस्से शेयर किए हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म के सेट पर उन्हें किसिंग सीन के लिए कहा गया था। इसके बाद वह रोना चाहती थीं क्योंकि उनके पास मना करने की पावर नहीं थी।

डायरेक्टर निखिल के बिहेवियर को लेकर बोलीं अंजना

फिल्म सलाम-ए-इश्क का डायरेक्शन निखिल आडवाणी ने किया था। एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म के सेट पर उनका एक्सपीरियंस बहुत खराब रहा। अंजना ने बताया कि निखिल उनके साथ बुरा बिहेव करते थे। उन्हें अनिल कपूर के साथ किसिंग सीन करने के लिए मजबूर किया गया था। अंजना ने कहा कि उन्हें इसके लिए मेंटली प्रिपेयर होने का टाइम भी नहीं दिया गया था।

किसिंग सीन के लिए मजबूर किया गया था- अंजना

बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में अंजना ने कहा कि जब कोई नया होता है, तो दूसरे लोग सोचते हैं कि वे उनके साथ बुरा व्यवहार करके बच निकलेंगे क्योंकि उन्हें इसके लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जाएगा। जब उनसे पूछा गया कि क्या स्टार किड्स के साथ भी इसी तरह का व्यवहार किया जाता है, तो अंजना ने उस समय का जिक्र किया जब उन्हें एक किसिंग सीन के लिए मजबूर किया गया था। किस को नाइट क्लब जैसे माहौल में शूट किया जाना था और अंजना को सेट पर जाने से ठीक पहले इसके बारे में पता चला।

किसिंग सीन के बारे में नहीं बताया गया था- अंजना

अंजना ने कहा- मुझे किस के बारे में नहीं बताया गया, आखिर तक, जब तक हम सीन शूट करने के लिए सेट पर नहीं गए, मुझे नहीं बताया गया। स्टार किड के साथ ऐसा नहीं होता है।

अंजना से पूछा गया कि उन्होंने स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद इस पर सवाल क्यों नहीं उठाया? तो उन्होंने कहा- मुझे नहीं लगता कि मैं इस सिचुएशन में थी। मैं घबरा गई थी, मेरे आस-पास कोई भी नहीं था जिससे मैं इस बारे में बात कर पाती। मुझे बस इतना बताया गया कि तुम्हें यही करना है।

मना करती तो फिल्म से बाहर भी हो सकती थी- अंजना

अंजना ने कहा कि उन्होंने इस बारे में निखिल से कभी बात नहीं की और अभी भी इसको लेकर उनके मन में कुछ नहीं है। जब उनसे पूछा गया कि अगर उन्होंने मना कर दिया होता तो क्या होता, तो अंजना ने कहा कि ऐसा भी हो सकता था कि उन्हें फिल्म से बाहर निकाल दिया जाता।

साल 2007 में रिलीज हुई थी फिल्म

बता दें, फिल्म सलाम ए इश्क 25 जनवरी, 2007 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, सलमान खान, जॉन अब्राहम, विद्या बालन, गोविंदा, जूही चावला, अनिल कपूर समेत कई कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आए थे।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *