Oscar Awards 2025 ceremony will be cancelled! | रद्द होगी ऑस्कर अवॉर्ड 2025 सेरेमनी!: कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग से 96 साल में पहली बार सेरेमनी कैंसिल होने की खबरें, जानिए क्या है मामला
मनोरंजन

Oscar Awards 2025 ceremony will be cancelled! | रद्द होगी ऑस्कर अवॉर्ड 2025 सेरेमनी!: कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग से 96 साल में पहली बार सेरेमनी कैंसिल होने की खबरें, जानिए क्या है मामला

Spread the love


13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फिल्म जगत की दुनिया की सबसे बड़ी ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी 3 मार्च को कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस में होने वाली है। हालांकि अब ये सेरेमनी कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आज से हुई तबाही के चलते रद्द होने की कगार पर है। रिपोर्ट्स की मानें तो एकेडमी की कमेटी इस साल अवॉर्ड सेरेमनी रद्द करने का विचार कर रही है। अगर ये फैसला लिया जाता है तो ऑस्कर के इतिहास में पहली बार सेरेमनी रद्द होगी।

हाल ही में आई सन की रिपोर्ट के अनुसार, कैलिफोर्निया में लगी आग से कई लोगों को नुकसान हुआ है। ऐसे में एकेडमी नहीं चाहती कि समाज में ये मैसेज जाए कि तबाही के बीच एकेडमी सेलिब्रेशन कर रही है। टॉम हैंक्स, एमा स्टोन, मैरिल स्ट्रीप और स्टीवन स्पीलबर्ग के नेतृत्व में बनी ऑफिशियल एकेडमी अवॉर्ड कमेटी सिचुएशन में बारीकी से नजर रख रही है।

वहीं दूसरी तरफ हॉलीवुड रिपोर्टर न्यूज के अनुसार, ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी अपनी तय तारीख पर ही होगी। रिपोर्ट में एकेडमी के सीनियर ऑफिसर के हवाले से लिखा गया है कि ऑस्कर 2025 को रद्द किए जाने की खबरें अफवाह हैं। न ही ऐसी कोई कमेटी बनाई गई है, न ही इस पर विचार हो रहा है। हालांकि ऑस्कर नॉमिनेशन की तारीख को बढ़ा दिया गया है, साथ ही ऑस्कर नॉमिनीज की लंच सेरेमनी को रद्द किया गया है। वहीं साइंटिफिक और टेक्नीकल अवॉर्ड भी इस साल नहीं होंगे।

वाइल्ड फायर के चलते पोस्टपोन हुई नॉमिनेशन अनाउंसमेंट की डेट

एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस ने सोमवार को ऑस्कर 2025 नॉमिनेशन अनाउंसमेंट पोस्टपोन करने का ऐलान किया है। ऑस्कर की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, एकेडमी ऑफ मोशनल पिक्चर आर्ट्स एंड साइंस के CEO बिल क्रेमर और सेक्रेटरी जेनेट यांग ने ऑफिशियल बयान में कहा, हम सभी जंगलों की आग प्रभावित हुए हैं और हमारे समाज के कई लोग भारी नुकसान से तबाह हुए हैं। एकेडमी हमेशा से फिल्म इंडस्ट्री के अंदर एक एकीकृत शक्ति रही है और हम हर मुश्किल का सामना करने के लिए एक साथ खड़े रहने के लिए कमिटेड हैं। लॉस एंजिलिस में अब भी जारी आग के चलते हमें लगता है कि मतदान की अवधि बढ़ाने और सदस्यों के ज्यादा समय देने के लिए नॉमिनेशन की अनाउंसमेंट डेट को आगे बढ़ाना जरूरी है।

ऑस्कर के शेड्यूल में हुए ये बड़े बदलाव

  • ऑस्कर नॉमिनेशन के लिए पहले 8 जनवरी से 12 जनवरी तक वोटिंग होने वाली थी, हालांकि अब वोटिंग डेट 17 जनवरी तक बढ़ा दी गई हैं।
  • ऑस्कर नॉमिनेशनल की अनाउंसमेंट डेट बढ़ाकर 23 जनवरी कर दी गई है। पहले ये अनाउंसमेंट 17 जनवरी को होने वाली थी। नॉमिनेशनल की प्रक्रिया वर्चुअली होगी।
  • ऑस्कर नॉमिनीज का 10 फरवरी को होने वाला लंच अब रद्द किया गया है। इस साल ये नहीं होगा।
  • साइंटिफिक और टेक्नीकल अवॉर्ड, जो 18 फरवरी को होने वाले थे, उन्हें भी पोस्टपोन किया जा रहा है। इसकी नई डेट अनाउंस होगी।

पेरिस हिल्टन, मैंडी मूर समेत कई हॉलीवुड सेलेब्स के घर जले

LA शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस में कई हॉलीवुड स्टार्स के बंगले भी जल गए हैं। पेरिस हिल्टन, स्टीवन स्पिलबर्ग, मैंडी मूर, एश्टन कुचर समेत कई हॉलीवुड स्टार्स के घर जलकर खाक हो गए हैं। पेरिस हिल्टन का घर 72 करोड़ रुपए में बना था। कई सेलिब्रिटीज को घर छोड़कर भी जाना पड़ा है।

पेरिस हिल्टन ने जले हुए घर का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया।

पेरिस हिल्टन ने जले हुए घर का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया।

अमेरिका के लॉस एंजिलिस में लगी आग से मंगलवार तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 30 लोग लापता हैं। न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक यहां पर 90 हजार लोगों को इमरजेंसी एग्जिट अलर्ट (शहर छोड़ने का अलर्ट) दिया गया है। आग से अब तक 12 हजार से ज्यादा इमारतें नष्ट हो गई हैं, जबकि 155 वर्ग किलोमीटर का इलाका खाक हो चुका है।

कैलिफोर्निया की आग जिस तरह फैल रही है, उसमें बीच हॉलीवुड हिल्स पर अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री की पहचान ‘हॉलीवुड बोर्ड’ के जलने का खतरा मंडरा रहा है। दरअसल LA में हॉलीवुड नाम की एक जगह है, इसी पर अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री का नाम हॉलीवुड पड़ा है।

हॉलीवुड के इस आइकोनिक बोर्ड के जंगल की आग में जल जाने का खतरा है।

हॉलीवुड के इस आइकोनिक बोर्ड के जंगल की आग में जल जाने का खतरा है।

भारत की तरफ से ऑस्कर भेजी गईं 5 फिल्में योग्य पाई गईं

द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट एंड साइंस द्वारा ऑस्कर 2025 के लिए योग्य पाई गईं फिल्मों की लिस्ट जारी कर दी है। इनमें कुल 232 फिल्मों की इस लिस्ट में भारत की 5 फिल्में शामिल हैं।

232 में से 207 फिल्में बेस्ट फिल्म कैटेगरी के लिए योग्य पाई गई हैं। भारत की तरफ से इस लिस्ट कुछ फिल्में ऐसी भी हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थीं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *