Pakistan Train Hijacked: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में विद्रोहियों द्वारा हाईजैक हुई ट्रेन के कांड को लेकर पाक आर्मी के अधिकारियों ने इस तालिबान को जिम्मदार ठहराया था। पाकिस्तान ने कहा था विद्रोही हमलावरों के अफगानिस्तान से संबंध हैं। इस मामले में अब तालिबान ने जवाब दिया है और कहा कि पाकिस्तान के सारे आरोप बेबुनियाद हैं।
इस मामले में अब अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल क़हार बल्ख़ी ने बयान जारी किया और कहा कि पाकिस्तान को अपनी सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए। अफगानिस्तान पर किसी भी हमले के बेबनियाद आरोप नहीं लगाने चाहिए।
तालिबान के प्रवक्ता ने जारी किया बयान
तालिबान के प्रवक्ता अब्दुल कहार बल्खी ने कहा कि हम पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता द्वारा लगाए गए निराधार आरोपों को पूरी तरह खारिज करते हैं, जिसमें बलूचिस्तान में एक यात्री ट्रेन पर हमले को अफगानिस्तान से जोड़ने की कोशिश की गई है। पाकिस्तान को इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना बयानों के बजाय अपने आंतरिक सुरक्षा मुद्दों को हल करने पर ध्यान देना चाहिए।
पाकिस्तानी सेना का दावा- हाईजैक ट्रेन से छुड़ाए 104 बंधक, 30 जवानों की मौत की खबर
क्या है पाकिस्तान का दावा?
पाकिस्तानी सेना का दावा है कि खुफिया रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि हमलावर पूरे अभियान के दौरान अफगानिस्तान में अपने आकाओं के साथ सीधे संपर्क में थे। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल अहमद शरीफ़ चौधरी ने कहा था कि हमारे खुफिया साक्ष्य इस बात की पुष्टि करते हैं कि आतंकवादी बचाव अभियान के दौरान अफगानिस्तान में अपने मास्टरमाइंड के साथ संपर्क में रहे।
पाकिस्तानी सैन्य अफसर ने कहा कि हम एक बार फिर तालिबान से अपनी ज़िम्मेदारियों को पूरा करने और अफ़गानिस्तान की धरती का इस्तेमाल पाकिस्तान के खिलाफ़ होने से रोकने का आह्वान करते हैं।
BLA ने ली थी हमले की जिम्मेदारी
बता दें कि मंगलवार को बलूच अलगाववादी आतंकियों ने क्वेटा से पेशावर जा रही एक यात्री ट्रेन को हाइजैक कर लिया था और बलूचिस्तान के बोलान इलाके में सैकड़ों यात्रियों को बंधक बना लिया था। इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली थी और सेना ने ट्रेन को छुड़ाने के लिए करीब 24 घंटों से ज्यादा का ऑपरेशन चलाया था। पाकिस्तान ट्रेन हाइजैक केस की पूरी कहानी पढ़े इस लिंक पर…