Paresh Rawal was unhappy with the sequel of Hera Pheri | हेरा फेरी की सीक्वल फिल्म से नाखुश थे परेश रावल: कहा- फिल्म में जबरदस्ती किरदार डाले गए; बताया हेरा फेरी 3 से निकाले गए कार्तिक आर्यन
मनोरंजन

Paresh Rawal was unhappy with the sequel of Hera Pheri | हेरा फेरी की सीक्वल फिल्म से नाखुश थे परेश रावल: कहा- फिल्म में जबरदस्ती किरदार डाले गए; बताया हेरा फेरी 3 से निकाले गए कार्तिक आर्यन

Spread the love


56 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्टर परेश रावल को सुपरहिट फिल्म हेरा फेरी में बाबूराव गणपतराव आप्टे के रोल में जमकर सराहना मिली थी। 2006 में इसकी सीक्वल फिल्म फिर हेरा फेरी आई, जो हिट रही। हालांकि परेश रावल की मानें तो वो इस फिल्म से खुश नहीं थे। उनका मानना था कि फिल्म में हंसाने के लिए बेवजह किरदार डाले गए थे। साथ ही परेश रावल ने ये भी खुलासा किया है कि कार्तिक आर्यन को इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म हेरा फेरी 3 से निकाल दिया गया है।

सिद्धार्थ कानन से बातचीत के दौरान परेश रावल ने कार्तिक आर्यन को हेरा फेरी से निकाले जाने का कारण बताया है। उन्होंने कहा है कि कार्तिक को फिल्म में साइन कर लिया गया था। हालांकि वो राजू का किरदार नहीं निभा रहे थे। जब उन्हें साइन किया गया था, तब फिल्म की स्टोरी लाइन अलग थी। कहानी के अनुसार, राजू उसे कहीं से पकड़ के लाने वाला था। उस समय अक्षय भी फिल्म से नहीं जुड़े थे। बातचीत में परेश रावल ने ये भी बताया है कि अब फिल्म में कार्तिक आर्यन नहीं हैं, अब फिल्म की कहानी पूरी तरह से बदल दी गई है। फिल्म की शूटिंग अगस्त-सितंबर के बीच शुरू हो सकती है।

हेरा फेरी की सीक्वल फिल्म से खुश नहीं थे परेश रावल

इसी इंटरव्यू में परेश रावल ने ये भी बताया है कि वो फिल्म फिर हेरा फेरी से खुश नहीं थे। उन्होंने कहा, फिल्म में सब ओवरकॉन्फिडेंट थे। फिल्म में मासूमियत नहीं रही। माफी चाहूंगा, लेकिन वो फिल्म ठीक नहीं बनी थी। मैंने नीरज (डायरेक्टर) से कहा था कि तू बहुत बढ़ रहा है इसमें। इसकी कोई जरुरत नहीं हैं। फिल्म में सिंपलिसिटी होनी चाहिए, जो पहली फिल्म में थी। ज्यादा भरेंगे तो मामला बिगड़ेगा। लोग तो हसेंगे। कोई नंगा दौड़ जाए तो भी लोग हसेंगे, लेकिन ऐसे थोड़ी न नंगा दौड़ना है। सेंस ऑफ प्रपोशन तो आपके ऊपर होना चाहिए न।

सीक्वल फिल्मों पर कहा- मुन्ना भाई MBBS जैसी फिल्मों के सीक्वल बनना वाजिब है

परेश रावल ने सीक्वल फिल्मों पर कहा है, मैं सिर्फ मुन्नाभाई MBBS जैसी फिल्मों के सीक्वल पसंद करता हूं। उसकी लगे रहो मुन्नाभाई बनी जो एक क्वांटम लीप है। अगर ऐसी सीक्वल बनती हैं तो सलाम है, लेकिन अगर सिर्फ पैसे बटोरने के लिए सीक्वल बनाते हैं, तो मजा नहीं है।

बताते चलें कि फिल्म हेरा फेरी फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म की तैयारी शुरू हो चुकी है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल होंगे। इसके अलावा परेश रावल वेलकम टू द जंगल, थामा, भूत बंगला और द ताज स्टोरी जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *