हाल ही में famous youtuber, Mani Meraj के साथ हमारा special interview हुआ. जिसमें उन्होंने Pawan Singh और Khesari Lal के career पर बात की. उन्होंने Pawan Singh और Khesari Lal की acting को लेकर बहुत सी बातें कहीं.उन्होंने कहा की उनका नाम Mani है तो money तो वह बना कर रहेंगे. हाल ही में उनकी नई movie, Welcome bhojpuri cinema में release हुई थी जिसने bhojpuri industry में तहलका मचा दिया था. इन सब के बाद यह कहा जा रहा कि Pawan Singh और Khesari Lal के Career पर Mani अपना ठप्पा लगवाने वाले हैं और उनका career डुबाने वाले हैं. उन्होंने film industry की बात करते हुए यह भी कहा कि वह movie में भले ही lead role निभाए पर फिर भी उन्हें सबको साथ लेकर चलना पड़ता है. तभी एक movie perfect बनती है.