<p>Yo Yo Honey Singh के गाने "Maniac" से viral होने वाली Ragini Vishwakarma को Bhojpuri industry के बड़े stars से अब तक कोई support नहीं मिल रहा है. Ragini ने कहा, “मुझे तो जो बड़े लोगों से expectation थी, उन्होंने न तो मुझे बधाई दी है, न ही मेरे बारे में कुछ कहा है. जो थोड़ा कम famous हैं, उन्होंने social media पर मुझे बधाई दी और आशीर्वाद दिया.” Ragini ने यह भी कहा की उन्हें आशा थी की बड़े stars उनका support करेंगे, लेकिन उनसे कुछ नहीं हुआ. फिर भी, Ragini का कहना है की वह आगे चल कर Khesari Lal Yadav, Pawan Singh और Nirahua जैसे superstars के लिए भी गाना चाहती हैं.</p>
Source link
