Payas Pandit के  parents bhojpuri industry में काम  करने  के लिए कैसे माने ?
सिनेमा

Payas Pandit के parents bhojpuri industry में काम करने के लिए कैसे माने ?

Spread the love



<p>Payas Pandit का हमारे साथ एक खास interview हुआ,जिसमें उन्होंने अपने parents की बातें भी की. Payas ने बताया कि उनके parents ,film industry में काम करना बिलकुल पसंद नहीं करते थे और वह उनके acting Career के भी खिलाफ थे. Payas ने बताया कि उनके parents को Bhojpuri Cinema की vulgarity से बहुत नफरत थी. इसीलिए उन्होंने भी अपने parents के thoughts की respect करते हुए ,Bhojpuri cinema में होने के बाद भी कोई Vulgar Film नहीं की. उनका कहना था कि शायद इसी वजह से वह bhojpuri cinema में उतना नहीं चल पाई.Payas ने बताया की उन्होंने कभी ऐसी कोई film करी ही नहीं जिसे मैं अपनी family के साथ न देख पाऊं. उन्होंने यह भी कहा की जब उन्होंने Bhojpuri cinema में starting की थी,तब Payas के parents थोड़े worried थे,पर जब उनके parents ने उनकी movies देखी तब वह उनके Careerको लेकर satisfy हो गए.</p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *